/newsnation/media/media_files/2026/01/20/finn-allen-2026-01-20-16-34-44.jpg)
Finn Allen Photograph: (X/BBL)
Finn Allen Record: बिग बैश लीग 2025-26 में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज फिल ऐलन ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जो अब तक इस टूर्नामेंट में किसी ने नहीं बनाया था. दरअसल फिल ऐलन बीबीएल में के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मिच ओवन को पीछे छोड़ दिया है.
BBL में मंगलावर, 20 जनवरी को पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया. पर्थ स्कॉचर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पर्थ के लिए मिचेल मार्श और फिन ऐलन ओपनिंग करने आए, लेकिन मिचेल मार्श सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि फिन ऐलन अपने अंदाज में धमाकेदार पारी खेलते रहे. उन्होंने 30 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. फिन ऐलन भले फिफ्टी से चूक गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है.
BBL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने फिन ऐलन
फिन ऐलन अब बीबीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वो इस सीजन अब तक कुल 37 छक्के लगा चुके हैं. इससे पहले BBL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इस मामले में मिच ओवन टॉप पर थे. उन्होंने पिछले सीजन 2025 में कुल 36 छक्के लगाए थे, लेकिन अब फिन ऐलन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. ऐलन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड की टीम में मौका नहीं मिला रहा है.
Facing Mitch Starc...
— KFC Big Bash League (@BBL) January 20, 2026
That's a super shot from Finn Allen 🫨 #BBL15pic.twitter.com/aU5egc5qSx
Most sixes in a single BBL season
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 20, 2026
37 - Finn Allen (PS, 2025/26)*
36 - Mitchell Owen (HH, 2024/25)
30 - Alex Hales (ST, 2020/21)
29 - Ben McDermott (HH, 2021/22)
28 - Marcus Stoinis (MS, 2019/20)pic.twitter.com/szSq3HGkfG
फिन ऐलन को आईपीएल में कभी डेब्यू का नहीं मिला मौका
फिन ऐलन को अब तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि वो 2 बार टीमों का हिस्सा बने, लेकिन कभी खेलने का मौका नहीं मिला. फिन ऐलन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: WPL 2026: पर्पल कैप की रेस में टॉप पर है RCB की खिलाड़ी, इस वक्त यूपी वॉरियर्स की प्लेयर के पास है ऑरेंज कैप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us