IND vs SL : चोटों का नहीं थम रहा सिलसिला, अब ये बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर!

IND vs SL 2nd T20 : भारतीय टीम श्रीलंका के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
suryakumar yadav out from ind vs sl 2nd t20 match

suryakumar yadav out from ind vs sl 2nd t20 match( Photo Credit : Twitter)

IND vs SL 2nd T20 : भारतीय टीम श्रीलंका के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है. जिसका पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला गया. मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. टीम ने सिर्फ 2 रन से श्रीलंका को मात दे दी. इस जीत के साथ ही भारत श्रृंखला में 1-0 की लीड बना चुका है. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पुणे में खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम को एक करारा झटका लगा है. साल बदल गया. समय बदल गया. लेकिन टीम के लिए समस्या जस की तस बनी हुई है. चोटों का ऐसा सफर शुरू हुआ है कि भारतीय टीम परेशान हो चली है. इसी बीच भारतीय टीम का एक बड़ा खिलाड़ी चोट की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: फैंस ने AskSRK में पंत को लेकर पूछा सवाल, शाहरुख खान ने दिया दिल छूने वाला जवाब

दरअसल संजू सैमसन चोट के चलते बाकी के बचे दोनों टी20 मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं. पहले मुकाबले में संजू सैमसन के घुटने में समस्या आई थी, जिसकी वजह से वह पुणे नहीं गए. बीसीसीआई ने उन्हें मुंबई में ही रोका है और उनके घुटने का स्कैन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Virat Anushka: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज से पहले पत्नी अनुष्का के साथ वृंदावन पहुंचे कोहली

आपको बताते चलें संजू सैमसन ने पहले टी-20 मुकाबले में फील्डिंग के दौरान एक ड्राइव लगाई थी. इसके बाद वह चलते समय सहस नहीं दिखाई दे रहे थे. हलांकि कैच तो नहीं हो पाया था. लेकिन ऐसा लग रहा है इस वजह से संजू परेशानी में जरूर आ गए हैं. बल्लेबाजी में संजू सैमसन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. सिर्फ 5 रन ही बना सके.

संजू की जगह टीम इंडिया में जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. जितेश शर्मा रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की तरफ से खेलते हैं. साथ में आईपीएल में पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करते हैं. अब ये देखने वाली बात होती है कि टीम इंडिया को संजू सैमसन की कमी खलती है या फिर जीतेश शर्मा अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर देते हैं.

jitesh sharma sanju-samson who is jitesh sharma jitesh sharma team india Sanju Samson Record Sanju Samson Out of Playing 11 ind-vs-sl
      
Advertisment