Suryakumar Yadav: सूर्या के पास एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ने का मौका, रोहित-विराट के क्लब में भी हो सकते हैं शामिल

Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मुल्लांपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक कीर्तिमान बना सकते हैं.

Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मुल्लांपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक कीर्तिमान बना सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 (IND vs SA 2nd T20) मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने 101 रनों से जीत दर्ज किया था. अब भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. वहीं इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास कई रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. 

Advertisment

सूर्यकुमार यादव पहले टी20 मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अब दूसरी टी20 मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. सूर्या पिछले कुछ वक्त से फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने आखिरी अर्धशतक अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था, लेकिन अब सूर्या जल्दी ही फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे. सूर्या दूसरे टी20 मैच में 47 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो एतक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 

सूर्या के पास रोहित-विराट के क्लब में शामिल होने का मौका

सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे करने के बेहद ही करीब हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सूर्या 47 रन बनाते ही. 9 हजार रन पूरे कर लेंगे. सूर्या टी20 क्रिकेट में अब तक 343 मैचों की 317 पारियों में कुल 8953 रन बनाए हैं. सूर्या टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे. उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन ने ये कारनामा किया है. 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • विराट कोहली - 13543
  • रोहित शर्मा - 12248
  • शिखर धवन - 9797
  • सूर्यकुमार यादव - 8953
  • सुरेश रैना - 8624

इतनी ही नहीं सूर्यकुमार यादव इस मैच में एक कैच लेते ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे. सूर्या टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 170 कैच पकड़ चुके हैं. डिविलियर्स ने भी इतने ही कैच लपके हैं. हालांकि एबी डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव से 3 मैच कम खेलकर यह मुकाम हासिल किया है. 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय

विराट कोहली - 185
रोहित शर्मा - 175
सुरेश रैना - 172
सूर्यकुमार यादव - 170
मनीष पांडेय - 149

यह भी पढ़ें:  'रोहित विराट को गौतम गंभीर ने क्रेडिट नहीं दिया', हेड कोच को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

IND vs SA SURYAKUMAR YADAV
Advertisment