कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने केरल पहुंचते ही संजू सैमसन के लिए कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड का पांचवां टी-20 मैच तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा. इससे पहले सूर्यकुमार यादव का मस्ती वाला एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड का पांचवां टी-20 मैच तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा. इससे पहले सूर्यकुमार यादव का मस्ती वाला एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
suryakumar yadav making fun with sanju samson

suryakumar yadav making fun with sanju samson

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा. ये मैच केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है. मगर, तिरुवंतपुरम पहुंचते ही सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन के लिए कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके लिए भी अपनी हंसी कंट्रोल कर पाना मुश्किल होगा.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने की मस्ती

न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले पांचवें टी-20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तिरुवंतपुरम पहुंच चुकी है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह होमटाउन हीरो संजू सैमसन के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए सूर्यकुमार यादव मजाक में होमटाउन हीरो संजू सैमसन के लिए अपने आस-पास के लोगों से उनके आने के लिए रास्ता देने के लिए कहते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, ''कृपया रास्ता दें, चेट्टा (मलयालम में बड़े भाई) को परेशान न करें.'' जैसे ही भारतीय कप्तान ने यह कहा तो संजू के चेहरे पर मुस्कान आ गई. कप्तान अपने विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए रास्ता बनाते नजर आए.

30 जनवरी को होगा आखिरी T20I

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती 3 मैचों को जीतकर अजेय बढ़त बना ली थी. हालांकि, चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की और अब सीरीज 4-1 पर आ पहुंची है. ऐसे में सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 30 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा. इस सीरीज का अंत टीम इंडिया जीत के साथ करना चाहेगी, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ये आखिरी सीरीज है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का इंस्टाग्राम वापस नहीं आता, तो उन्हें कितना नुकसान होता? रकम होती इतनी अधिक

ind-vs-nz sanju-samson
Advertisment