Suryakumar Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव बना सकते हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज में सूर्या के पास टीम को जीत दिलाने के साथ दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Suryakumar Yadav can make these 2 big records in India vs England T20 series 2025

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव बना सकते हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड Photograph: (Social Media)

Suryakumar Yadav: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद टीम इंडिया एक बार फिर मैदान पर वापसी कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है. खास बात ये है कि इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. सूर्या के पास न सिर्फ टीम को जीत दिलाने का मौका है, बल्कि उनके पास कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी मौका है. आइए जानते हैं वो कौन से रिकॉर्ड हैं.

Advertisment

8000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका

सूर्यकुमार यादव अब तक टी20 क्रिकेट में 7875 रन बना चुके हैं. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 125 रन और बना लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

छक्कों का ये रिकॉर्ड भी कर सकते हैं अपने नाम

सूर्या के पास एक और बड़ा मौका है. वह टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के पूरे करने के करीब हैं. अभी तक वह 145 छक्के लगा चुके हैं. अगर वह इस सीरीज में 5 और छक्के लगा लेते हैं, तो भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. इस लिस्ट में रोहित शर्मा 205 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं.

सूर्यकुमार यादव का टी20 करियर

सूर्या ने 2021 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब से अब तक उन्होंने 78 मैच खेले हैं और 2570 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 शतक और 21 अर्धशतक हैं. वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मैदान के हर कोने में शॉट लगाने का दमखम रखते हैं. इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही बहुत अहम होंगी. वह टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ खुद भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. इस सीरीज में उनके ऊपर फैंस की नजरें टिकी रहेंगी.

सूर्यकुमार यादव के लिए यह सीरीज बड़ी जिम्मेदारी और बड़े मौके लेकर आई है. फैंस को उनसे उम्मीद है कि वह अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से टीम को जीत दिलाएंगे और नए रिकॉर्ड बनाएंगे. अब देखना यह है कि सूर्या इस चुनौती को कैसे संभालते हैं.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे कप्तान रोहित शर्मा! BCCI के सूत्र ने दिया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें:  खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली फिर पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद महाराज के बाद अब इस मंदिर में लगाई हाजिरी

SURYAKUMAR YADAV India Vs England T20 India vs England T20I series
      
      
Advertisment