/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/13/fr-92.jpg)
suryakumar has vehicles worth crores lives like lifestyle this( Photo Credit : Twitter)
Suryakumar Yadav Life : सूर्यकुमार यादव ऐसा नाम है जो अभी टीम इंडिया के लिए भरोसा का प्रतीक बन गया है. इस साल सूर्यकुमार ने अपने बल्ले से गजब का खेल दिखाया है. ऐसे मौकों पर जीत दिलाई है, जहां से जीत की उम्मींद खत्म हो चुकी होती है. सूर्यकुमार ने ना सिर्फ टीम इंडिया के लिए बल्कि आईपीएल में मुंबई इडिंयंस के लिए भी कमाल का खेल खेला है. उसी की बदौलत टीम ने अपने साथ सूर्यकुमार को रिटेन किया था. जितने खेल में सूर्यकुमार का सिक्का चलता है, उतना ही अपनी लाईफ में जलवे बिखेरते हैं. सूर्यकुमार को बड़ी-बड़ी गाड़ियों का शौक है.
ऐसा है सूर्यकुमार के पास गाड़ियों का कलेक्शन
सूर्यकुमार यादव के पास बड़ी गाड़ियों का कलेक्शन हैं. मर्सिडीज बेंज जीएलई कोप से लेकर लैंड रोवर डिफेंडर, स्कोडा सुपरर्ब और निसान जोंगा, पोर्च 911 टर्बो जैसे बड़ी गाड़ियां शामिल हैं. इन सभी की कीमत की बात करें तो करोड़ों में हैं.
यह भी पढ़ें: Gambhir-Afridi Video: सभी पुरानी बातों को भूल जब आमने-सामने आए गंभीर और अफरीदी, कुछ ऐसा था नजारा
गाड़ी के अलावा बाईक का भी है शौक
सूर्यकुमार यादव को ना सिर्फ गाड़ी का बल्कि बाईक का भी शौक है. बीएमडब्ल्यू एस आरआर 1000 को सूर्यकुमार यादव ने अपने साथ जोड़ा है. सूर्यकुमार यादव को कई बार कहते भी सुना है कि धोनी के कलेक्शन से वो बहुत प्रभावित होते हैं. पूरी दुनिया जानती है कि धोनी को बाईक का क्रेज बड़ा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK फैन ने ऐसे दिखाई अपनी दिवानगी, शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो
सूर्यकुमार यादव को है फिटनेस का खतरा
सूर्यकुमार यादव इस आईपीएल में कमाल का खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि उनकी फिटनेस टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. सूर्यकुमार यादव को इस बात का ध्यान देना होगा कि बीच आईपीएल में कहीं चोटिल ना हो जाएं. टीम इंडिया को इस साल सूर्यकुमार की बहुत जरुरत है.