/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/24/5-62.jpg)
suresh raina share funny incident from ms dhoni wedding video viral( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Suresh Raina : सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी की शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे...
suresh raina share funny incident from ms dhoni wedding video viral( Photo Credit : Social Media)
Suresh Raina : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की दोस्ती के किस्से काफी मशहूर हैं. इन दोनों ने सालों तक इंडिया का और चेन्नई सुपर किंग्स का ड्रेसिंग रूम शेयर किया. दोनों की दोस्ती इतनी पक्की थी कि धोनी और रैना ने 15 अगस्त 2020 को एक ही दिन इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कहा था. वैसे तो रैना माही से जुड़े कई किस्से बता चुके हैं, मगर अब उन्होंने एक मजेदार किस्सा बताया है, जिसे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी...
धोनी की शादी से जुड़ा है किस्सा
This is how Dhoni invited Suresh Raina in his wedding 🤣 pic.twitter.com/35496VgnvJ
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) December 23, 2023
एमएस धोनी और सुरेश रैना की दोस्ती काफी गहरी है. मैदान पर तो दोनों का याराना देखने को मिलता था, मगर ये दोनों मैदान से बाहर भी काफी अच्छे दोस्त हैं. अब रैना ने एक इंटरव्यू के दौरान धोनी की शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. रैना ने एक इंटरव्यू के कहा, ‘एमएस धोनी ने मुझे फोन किया और पूछा कहां हो. मैंने कहा हम तो लखनऊ में हैं. उन्होंने कहा मेरी शादी है, देहरादून आ जा. चुपचाप आना, किसी को बताना मत... मैं इंतजार कर रहा हूं तेरा. मैं नॉर्मल कपड़ों में चला गया. उनकी शादी में उन्हीं के कपड़े पहने मैंने.’ बता दें, माही ने 2010 में अपनी गर्लफ्रेंड साक्षी से सादगी भरे अंदाज में शादी की थी. उनकी शादी में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya : अफगानिस्तान सीरीज और IPL 2024 से पहले फिट हो जाएंगे हार्दिक? सामने आई बड़ी अपडेट
रैना अब कॉमेंट्री करते आते हैं नजर
इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ सुरेश रैना आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं. अब वह कॉमेंट्री करते नजर आते हैं. वहीं, बात करें, एमएस धोनी की तो वह 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बना चुके हैं. वह IPL 2008 से ही चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं. फिलहाल माही अपकमिंग सीजन में सीएसके को 6वीं ट्रॉफी जिताने की तैयारी में हैं. पिछले सीजन धोनी को घुटने की चोट के कारण संघर्ष करते देखा गया था. मगर, सीजन खत्म होते ही उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई और अब वह पूरी तरह से आईपीएल 2024 खेलने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें : धोनी कब से शुरू करेंगे IPL 2024 की तैयारी? CSK फैंस के लिए आईं 3 बड़ी अपडेट
Source : Sports Desk