धोनी कब से शुरू करेंगे IPL 2024 की तैयारी? CSK फैंस के लिए आईं 3 बड़ी अपडेट

Chennai Super Kings Updates : चेन्नई सुपर किंग्स अपना ट्रेनिंग कैंप कब से शुरू करेगी? धोनी की फिटनेस कैसी है और वह नेट प्रैक्टिस कब शुरू करेंगे? आइए आपको इन सबके बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Chennai Super Kings

Chennai Super Kings( Photo Credit : Social Media)

Chennai Super Kings Updates : दुबई में हुए इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन में खरीददारी करने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें अपकमिंग आईपीएल 2024 पर टिक गई हैं. एमएस धोनी की टीम काफी मजबूत है और 6वीं ट्रॉफी की प्रबल दावेदार लग रही है. इस बीच CSK फैंस के लिए बड़ी अपडेट्स सामने आई हैं. जिसमें बताया गया है कि फ्रेंचाइजी अपना ट्रेनिंग कैंप कब से शुरू करेगी? धोनी की फिटनेस कैसी है और वह नेट प्रैक्टिस कब शुरू करेंगे? आइए आपको इन सबके बारे में बताते हैं...

Advertisment

फिट हो रहे हैं MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के CEO एन श्रीनिवासन ने एमएस धोनी की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया है कि, उन्होंने अब घुटने की चोट से उबरने के बाद जिम में आना शुरू कर दिया है. अगले 10 दिन तक धोनी मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देंगे. वहीं जब उनसे माही के फ्यूचर प्लान को लेकर पूछा गया, तो CSK CEO ने साफ कर दिया कि, वो हमें कुछ भी नहीं बताते हैं, उन्हें जो फैसला लेना होता है वो खुद लेते हैं.

मार्च में शुरू हो जाएगा ट्रेनिंग कैंप

IPL 2024 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमें तैयार कर ली हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भी ऑक्शन में अच्छी खरीददारी की. सीएसके सीईओ ने बताया है कि अपकमिंस सीजन के लिए फ्रेंचाइजी अपना पहला कैंप मार्च में लगाएगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है. हालांकि, बीसीसीआई अपकमिंग सीजन के शेड्यूल को तभी तैयार करेगी, जब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखें सामने आ जाएंगी.

ऑक्शन में खरीदे हुए CSK प्लेयर्स

डेरिल मिचेल : ऑलराउंडर - 14 करोड़ रुपये

समीर रिजवी : बल्लेबाज - 8.40 करोड़ रुपये

शार्दुल ठाकुर : ऑलराउंडर - 4 करोड़ रुपये

मुस्तिफिज़ुर रहमान : गेंदबाज - 2 करोड़ रुपये

रचिन रवींद्र : ऑलराउंडर - 1.80 करोड़ रुपये

अरवेल्ली अवनीश : विकेटकीपर - 20 लाख रुपये

CSK टीम पर डालें एक नजर

अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे.

ये भी पढ़ें : पहली सैलरी से अब 150 गुना अधिक कमा रहे हैं हार्दिक, जानें पहले IPL सीजन में कितनी थी ऑलराउंडर की सैलरी

Source : Sports Desk

chennai-super-kings. लोकसभा चुनाव 2024 IPL 2024 csk ipl-news-in-hindi MS Dhoni csk updates indian premier league news ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग चेन्नई सुपर किंग्स
      
Advertisment