/newsnation/media/media_files/2025/08/15/suresh-raina-on-virat-kohli-and-rohit-sharma-future-in-odi-says-2025-08-15-08-10-25.jpg)
Suresh Raina On Virat Kohli and Rohit Sharma Future In ODI says Photograph: (social media)
Suresh Raina On Virat Kohli and Rohit Sharma Future In ODI: पिछले कुछ वक्त से रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे फ्यूचर के बारे में बातचीत हो रही है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने दोनों दिग्गजों को लेकर बयान दिया है और कहा है कि टीम इंडिया को इनकी जरूरत है.
क्या बोले सुरेश रैना?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि भारतीय टीम को अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स की जरूरत है. ये सच है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली एक दशक से ज्यादा समय से टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के दो सबसे मजबूत स्तंभ बने हुए हैं. अगर रोहित और विराट को हटा दिया जाए, तो वनडे में भारतीय टीम के पास अनुभव की कमी साफ नजर आती है. यही वजह है कि रैना चाहते हैं कि रोहित और विराट को वनडे क्रिकेट में खेलते रहना चाहिए.
Suresh Raina said, "India don't have a dependable No.1 and No.3 at the moment in ODIs, especially while chasing. Rohit Sharma and Virat Kohli's experience is very important. It's crucial for the seniors to stay involved with the juniors. They won the CT, they won the World Cups". pic.twitter.com/XQYnpzIDfB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 14, 2025
रैना ने आगे कहा, ‘भारत के पास वनडे में अभी पहले और तीसरे नंबर पर भरोसेमंद खिलाड़ी नहीं है, खासकर जब बात चेजिंग की हो. विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनुभव टीम के लिए बहुत जरुरी है. सीनियर्स का जूनियर्स के साथ शामिल रहना महत्वपूर्ण है.'
'शुभमन गिल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और वो वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं. विराट ने आखिरी आईपीएल भी जीता. अपने करियर में उन दोनों ने जिस तरह से लीडरशिप दिखाई है, उन्हें ड्रेसिंग रूम में रहने की जरूरत है.’
क्या संन्यास लेने वाले हैं रोहित-विराट?
रोहित शर्मा और विराट कोहली अक्टूबर में सीधे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्शन में नजर आएंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज में ये दोनों दिग्गज खेलेंगे, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2027 में इनका खेलना मुश्किल है. रिपोर्ट्स की मानें, तो बीसीसीआई की ओर से विराट और रोहित को वनडे इंटरनेशनल में खेलने से पहले विजय हजारे में खेलते रहने के लिए कहा है. यही वजह है कि इनके रिटायरमेंट की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2026 ऑक्शन में रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं ये 3 गेंदबाज, जो DPL 2025 में मचा रहे हैं तहलका