sunil gavaskar birthday he still holds these 2 records even after year( Photo Credit : Social Media)
Happy Birthday Sunil Gavaskar : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आज अपना 74वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस और साथी खिलाड़ी दिग्गज को बधाई देते नजर आ रहे हैं. अब, वैसे तो दिग्गज ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया. मगर, आज हम आपको यहां गावस्कर के उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो आज तक उन्हीं के नाम पर हैं...
गावस्कर ने नाम हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर ने 1971 में डेब्यू किया था. उस वक्त जानलेवा बाउंसर फेंकने वाले गेंदबाजों की भरमार थी, मगर फिर भी भारत के गावस्कर मैदान पर किसी योद्धा की तरह डट जाते थे और हैरानी की बात तो ये रही की वो हेलमेट भी नहीं लगाया करते थे. छोटे कद के इस खिलाड़ी ने मैदान पर ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिसे आज भी याद किया जाता है. मगर, 2 रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो आज भी लिटिल मास्टर के नाम ही हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने और शतक लगाने का रिकॉर्ड गावस्कर के पास है. उन्होंने विंडीज के खिलाफ बल्ले से 2749 रन बनाए हैं और 13 शतक जडे़ हैं. वहीं गावस्कर 18 अलग-अलग प्लेयर्स के साथ 58 शतकीय साझेदारी करने वाले पहले व एकमात्र खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें :पैदा होते ही एक्सचेंज हो गए थे, सुनील गावस्कर के बचपन का ये किस्सा नहीं जानते होंगे आप
गावस्कर के आंकड़े शानदार
आज भारतीय क्रिकेट जिस मुकाम पर है, उसे यहां तक पहुंचाने में सुनील गावस्कर का बड़ा योगदान रहा है. 1983 में जीते वर्ल्ड कप में गावस्कर ने बड़ी भूमिका निभाई थी. अब आंकड़ों पर गौर करें, तो इस बल्लेबाज ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 10122 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 45 अर्धशतक निकले. वहीं 108 वनडे मैचों में 3092 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 27 अर्धशतक शामिल रहे.