/newsnation/media/media_files/2025/06/11/TmC52hNTCdFML0c12yZb.jpg)
Steve Smith (Image Source- Social Media )
AUS vs SA WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने ही पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
स्टीव स्मिथ ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में कुल 6 आईसीसी फाइनल खेले थे. अब स्टीव स्मिथ ने उनकी बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच स्टीव स्मिथ का 6वां आईसीसी फाइनल है. बता दें कि रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ के अलावा श्रीलंका के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने भी 6-6 आईसीसी फाइनल खेल चुके हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर, शेन वाटशन और ग्लेन मैकग्रा 5-5 आईसीसी फाइनल खेल चुके हैं. आईसीसी फाइनल की बात करते हैं तो उसमें वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल शमिल हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खेले हैं सबसे ज्यादा ICC फाइनल
बता दें कि सबसे ज्यादा ICC फाइनल खेलने का रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम है. रोहित शर्मा और विराट कोहली अब तक 9-9 आईसीसी फाइनल मैच खेल चुके हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा है. जडेजा अब तक 8 ICC फाइनल मैच खेल चुके हैं. वहीं भारत के ही युवराज सिंह भी 7 आईसीसी फाइनल खेकने का कारनामा किया है.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने मारा ऐसा छक्का, टूट गई स्टेडियम की छत, यहां है वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में इतिहास रचने जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह, ये कारनामा करने वाले बनेंगे एशियन गेंदबाज