IND W vs SL W: श्रीलंका ने पहले T20 में टीम इंडिया को दिया इतने रनों का लक्ष्य, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

IND W vs SL W: श्रीलंका महिला टीम ने पहले टी20 मैच में भारतीय महिला टीम को जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य दिया है. श्रीलंका के लिए विश्मी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाई.

IND W vs SL W: श्रीलंका महिला टीम ने पहले टी20 मैच में भारतीय महिला टीम को जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य दिया है. श्रीलंका के लिए विश्मी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाई.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND W vs SL W

IND W vs SL W

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट पर 121 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए विश्मी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाई. जबकि भारत के लिए दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी को 1-1 सफलता मिली.

Advertisment

श्रीलंका की ठीक-ठाक रही थी शुरुआत

श्रीलंका ने कप्तान चमारी अट्टापट्टू के रूप में पहला विकेट गंवाया. क्रांति गौड़ ने उन्हें चलता किया. चमारी 12 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने हसिनी परेरा को आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. हसिनी परेरा 23 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. फिर हर्षिता समरविक्रमा को श्री चरणी ने अपना शिकार बनाया. समरविक्रमा 23 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. 

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा गुणरत्ने रनआउट ने बनाया रन

इसके बाद विश्मी गुणरत्ने रनआउट हो गईं. उन्होंने 43 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रीलंका की कोई बल्लेबाज डबल डिजिट का आंकड़ा पार नहीं कर पाईं. इस तरह श्रीलंका की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 121 रन बना सकीं और भारत के सामने जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य रखा है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी. 

श्रीलंकाई महिला टीम की प्लेइंग 11: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने आखिरी बार 7 साल पहले खेला था विजय हजारे ट्रॉफी का मैच, जानें कितने बनाए थे रन

ind-vs-sl India VS Sri Lanka
Advertisment