IND W vs ENG W: श्रीलंका ने भारत को दिया सिर्फ 113 रनों का लक्ष्य, रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा का बॉलिंग में धमाल

IND W vs ENG W: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 113 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए रेणुका सिंह ने 4 और दीप्ति शर्मा 3 विकेट चटकाईं.

IND W vs ENG W: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 113 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए रेणुका सिंह ने 4 और दीप्ति शर्मा 3 विकेट चटकाईं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND W vs SL W

IND W vs SL W

IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका टीम के बीच तीसरा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 7 विकेट पर सिर्फ 112 रन ही बना सकी. श्रीलंका के लिए इमेशा दुलानी सबसे ज्यादा 27 रन बनाईं. जबकि भारत के लिए रेणुका सिंह ने 4 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए.

Advertisment

श्रीलंका की रही थी खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. श्रीलंका की टीम ने 45 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए.चमारी अटापट्टू (3), हसिनी परेरा (25), हर्षिता समरविक्रमा (2) और नीलाक्षिका सिल्वा (4) रन बनाकर आउट हुईं. इसके अलावा इमेशा दुलानी (27), कविशा दिलहारी (20) और कौशानी नुथ्यांगना (19*) रन बनाईं. इस तरह श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर सिर्फ 112 रन ही बना सकी. भारत को जीतने के लिए अब सिर्फ 113 रन बनाने होंगे.

भारत के लिए गेंदबाजी में रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने मचाया धमाल

रेणुका सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाईं. जबकि दीप्ति शर्मा 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कीं. इसके अलावा किसी और भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी.

श्रीलंका की प्लेइंग 11: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा, निमशा मदुशानी.

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा के मैच में हुआ बड़ा हादसा, स्टार खिलाड़ी हुआ बुरी तरह जख्मी, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

ind-vs-sl IND W vs SL W
Advertisment