Asia Cup 2022: एशिया कप की मेजबानी करेगा भारत! श्रीलंका ने खड़े किए हाथ

श्रीलंका क्रिकेट ने एसीसी को बताया कि बोर्ड देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण एशिया कप के आगामी संस्करण की मेजबानी करने की हालत में नहीं है.

श्रीलंका क्रिकेट ने एसीसी को बताया कि बोर्ड देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण एशिया कप के आगामी संस्करण की मेजबानी करने की हालत में नहीं है.

author-image
Roshni Singh
New Update
asia cup 1

Asia Cup 2022( Photo Credit : File Photo )

Asia Cup 2022: श्रीलंका (Sri Lanka) इस वक्त खराब दौर से गुजर रहा है, देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट गहराया है. ऐसे में कुछ समय से खबर आ रही थी कि एशिया कप (Asia Cup) श्रीलंका में आयोजित नही किया जाएगा. हालांकि अब इस खबर की पुष्टि हो गई है. श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार यानी 20 जुलाई को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को इसके बारे में सूचित किया है.  श्रीलंका क्रिकेट ने एसीसी को बताया कि बोर्ड देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण एशिया कप के आगामी संस्करण की मेजबानी करने की हालत में नहीं है. श्रीलंका ने हाल ही में चल रहे आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे सीजन को भी स्थगित कर दिया गया था. 

Advertisment

एसीसी के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि एसएलसी अधिकारियों ने सूचित किया है कि वे एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई या किसी अन्य देश में करना चाहेंगे. एसीसी के एक सूत्र ने कहा, 

'श्रीलंका क्रिकेट ने सूचित किया है कि उनके देश में मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक स्थिति के कारण, विशेषकर जब विदेशी विनिमय का सवाल हो तो उनके लिए देश में छह टीमों की इस बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करना आदर्श स्थिति नहीं है.'

यह भी पढ़ें: World Athletics Championships 2022: एंडरसन देंगे नीरज चोपड़ा को कड़ी चुनौती, यहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग

अधिकारी ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अगस्त और सितंबर में एशिया कप का आयोजन होना है. ऐसे में एसीसी के अगले कुछ दिनों में ऐलान करने की संभावना है. अधिकारी ने कहा, ‘यूएई अंतिम वैकल्पिक स्थल नहीं है, कोई और देश भी हो सकता है, भारत भी क्योंकि एसीसी और श्रीलंका क्रिकेट को पहले प्रतियोगिता के आयोजन की अंतिम स्वीकृति के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी होगी.’

बता दें एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच आयोजित होना है. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेगी. 

Sri Lanka Cricket भारत श्रीलंका एशिया कप Asia cup 2022 SLC Asia Cup Host Asia Cup cricket यूएई Asia Cup destination india host asia cup Team India bcci UAE टीम इंडिया
Advertisment