इस टूर्नामेंट के बीच अपने देश लौटेंगे ये 3 स्टार खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह

Sri Lanka Cricket Team: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. श्रीलंका के खिलाड़ी ILT20 के बीच अपने देश वापस लौटेंगे.

Sri Lanka Cricket Team: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. श्रीलंका के खिलाड़ी ILT20 के बीच अपने देश वापस लौटेंगे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Sri Lanka Cricket Team

Sri Lanka Cricket Team

Sri Lanka Cricket Team: दुबई में इन दिनों इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में एक्टिव प्लेयर्स के साथ रिटायरमेंट खिलाड़ी भी एक साथ खेलते नजर आते हैं. श्रीलंका टीम के कुछ एक्टिव प्लेयर भी इस लीग में खेल रहे थे, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है. यह फैसला 28 दिसंबर को एमआई एमिरेट्स और गल्फ जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले लिया गया गया है. 

Advertisment

ILT20 से वापस लौटेंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी

क्रिकबज के एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट से अपने सभी प्लेयर्स को वापस बुला लिया है. यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते लिए गए हैं. श्रीलंकाई प्लेयर्स अब टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएंगे. ऐसे में पथुम निसांका, कमिंदु मेंडिस और नुवान तुषारा ILT20 के इस सीजन के बचे बाकी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं कमिंदु मेंडिस भी आगे के मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. 

7 फरवरी से होगा टी20 वर्ल्ड कप 

T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. इसके लिए टीमें अपनी स्क्वाड का ऐलान धीरे-धीरे कर रही हैं. टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 25 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम का ऐलान किया है. अब देखने वाली बात होगी कि श्रीलंका टीम मेन स्क्वाड का ऐलान कब करती है. 

दासुन शनाका टी20 वर्ल्ड कप में होंगे श्रीलंका के कप्तान

श्रीलंका की प्रारंभिक स्क्वाड में चरित असलंका को कप्तानी से हटाकर दासुन शनाका को कप्तान चुना गया है. सेलेक्शन कमेटी के चीफ प्रमोदया विक्रम सिंघा ने कहा कि शनाका को पिछले 3 वर्ल्ड कप का अनुभव है. उन्होने यह भी बताया कि चरिथ असलंका की खराब बल्लेबाजी की वजह से यह फैसला लिया गया है. 

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका की प्रारंभिक स्क्वॉड

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, निरोशन डिकवेला, जनिथ लियानागे, चरित असलंका, कामिंदु मेंडिस, पवन रत्नायके, सहन अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, मिलन रत्नायके, नुवान तुषारा, एशान मलिंगा, दुष्मंता चामीरा, प्रमोद मदुशान, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महीष तीक्ष्णा, दुशान हेमंता, विजयकांत वियासकांत, ट्रावीन मैथ्यू.

यह भी पढ़ें:  'अपने देश में बिना बुलेटप्रूफ कार के नहीं चल सकता...', राशिद खान ने बताया कैसे हैं अफगानिस्तान के हालात

sri lanka cricket team
Advertisment