Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए सेमीफानल तक आ पहुंचा है. शुक्रवार को बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तो 4 अंकों के साथ टॉप-4 में क्वालीफाई कर लिया है. अब शनिवार को कराची में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला मैच सेमीफाइनल के लिहाज से काफी अहम है. आइए समझाते हैं कैसे.
इंग्लैंड से अफगानिस्तान को होगी उम्मीद
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था. मगर, अब यदि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उनकी मदद सिर्फ इंग्लैंड की टीम कर सकती है. दरअसल, लीग स्टेज का 11वां मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कराची में खेला जाना है, जहां यदि साउथ अफ्रीका जीतती है, तो वह टॉप-4 में जगह बना लेगी. लेकिन, अगर इंग्लैंड, अफ्रीकी टीम को बड़े मार्जिन से हरा देता है, तो अफगानिस्तान के पास अंतिम चार में पहुंचने का एक मौका होगा.
बेहतरीन खेल दिखा रहा है अफगानिस्तान
पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया है. पहले 2023 वर्ल्ड कप में इस टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया था और अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी ये टीम अच्छा खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाने वाला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. मगर, पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने बोर्ड पर 274 रन लगाए थे. वहीं, उससे पिछले मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मैच में हराकर एक बार फिर सभी को हैरान किया था.
साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड मैच से ही तय होगा आगे का सफर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाली कुल 8 टीमों में से 3 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और 3 टीमें टूर्नामेंट से बाहर भी हो चुकी हैं. वहीं, अब टॉप-4 में बचे हुए एक स्लॉट के लिए साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच जद्दोजहद जारी है. इसके बाद ही ये तय होगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में किस टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें: SA vs ENG Dream-11 Tips: ऐसे चुन सकते हैं साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड मैच के लिए ड्रीम-11 टीम, इसे सौंप सकते हैं कमान