IND vs SA: अर्शदीप-हर्षित और वरुण का धमाल, धर्मशाला में साउथ अफ्रीका का बुरा हाल, भारत को मिला 118 रनों का लक्ष्य

IND vs SA 3rd T20: साउथ अफ्रीका ने धर्मशाला में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए.

IND vs SA 3rd T20: साउथ अफ्रीका ने धर्मशाला में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 3rd T20

IND vs SA 3rd T20

IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 117 रन ही बना सकी. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 118 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. जबकि हार्दिक पांड्या को 1 विकेट मिला. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान एडेन मार्कराम ने 61 रनों की पारी खेली.

Advertisment

अर्शदीप-हर्षित ने दिए साउथ अफ्रीका के शुरुआत के झटके

टीम इंडिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद की खराब रही. पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया. रीजा हेंड्रिक्स खाता भी नहीं खेल पाए. इसके बाद दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने क्विंटन डी कॉक को चलता किया. क्विंटन डी कॉक सिर्फ 1 रन बनाए. इसके बाद चौथे ओवर में अर्शदीप ने डेवाल्ड ब्रेविस को 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया.

एडेन मार्कराम ने जड़ी फिफ्टी

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दिया. ट्रिस्टन स्टब्स 13 गेंद पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए. फिर कॉर्बिन बॉश को शिवम दुबे ने चलता किया. साउथ अफ्रीका की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और पारी की आखिरी गेंद पर 117 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम ने अकेले 46 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. जबकि डोनोवन फरेरा ने 20 रन और एनरिक नॉर्टजे ने 12 रनों का योगदान दिया. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान),  हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: सरफराज खान को ऑक्शन में मिल सकती है मोटी रकम, सिर्फ 18 गेंद पर फिफ्टी जड़ मचाया धमाल

IND vs SA IND vs SA 3rd T20
Advertisment