/newsnation/media/media_files/2025/12/08/ind-vs-sa-t20i-records-at-barabati-stadium-cuttack-2025-12-08-22-11-44.jpg)
IND vs SA T20I Records at Barabati Stadium Cuttack
IND vs SA T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीक की टीम के लिए यह मैदान बहुत ही लकी रहा है. कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल में भिड़ंत हुई है. यहां साउथ अफ्रीका की टीम एक भी टी20 मैच नहीं हारा है. इस बार साउथ अफ्रीकी टीम जीत की हैट्रिल लगाना चाहेगी.
कटक में टीम इंडिया का कुछ खास नहीं है टी20 रिकॉर्ड
कटक के बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें से 2 बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने दोनों बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारा है. पहली बार इस मैदान पर साल 2015 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को हार मिली है. इसके बाद 2022 में भी साउथ अफ्रीका ने यहां भारत को शिकस्त दिया था. कटक के मैदान पर भारत एकमात्र टी20 मैच साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ जीता था. ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम जीत के हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी.
भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से की टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 18 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि साउथ अफ्रीका को सिर्फ 10 मैचों में जीत मिली है. देखा जाए तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने इस शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी.
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल और टाइमिंग
9 दिसंबर - पहला मैच, बाराबती स्टेडियम, कटक
11 दिसंबर - दूसरा टी20 मैच, मुल्लनपुर (नया चंडीगढ़)
14 दिसंबर - तीसरा टी20 मैच, धर्मशाला
17 दिसंबर - चौथा टी20 मैच, लखनऊ
19 दिसंबर - पांचवां टी20 मैच, अहमदाबाद
यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा के पास नंबर-1 बनने का मौका, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में बनाने होंगे बस इतने रन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us