IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, बवूमा बने कप्तान, जानिए कब और कहां होंगे मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड की ओर से आज यानि 27 अक्टूबर को इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड की ओर से आज यानि 27 अक्टूबर को इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA  टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, बवूमा बने कप्तान,  जानिए कब और कहां होंगे मैच

IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, बवूमा बने कप्तान, जानिए कब और कहां होंगे मैच Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs SA Test Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड की ओर से आज यानि 27 अक्टूबर को इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली इस टीम ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा भी किया था, जहां 1-1 की बराबरी पर सीरीज खत्म की. ऐसे में भारतीय टीम का भी कड़ा इम्तेहान हो सकता है, आइए जानते हैं अफ्रीका की टीम कौन-कौन है और यह सीरीज कब से शुरू होने वाली है. 

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान

 अफ्रीकी बोर्ड की ओर से जारी की गई टीम में दायें हाथ के बल्लेबाज टेंबा बवूमा को कप्तान चुना गया है. उन्होंने बाएं पैर के काफ मसल में चोट के चलते  पाकिस्तानी दौरा मिस किया था, तब एडन मारक्रम कप्तान की भूमिका में नजर आए थे और पाक सरजमीं पर 18 साल बाद टेस्ट जीतने वाली अफ्रीकी कप्तान बने. इसके अलावा डेवॉल्ड ब्रेविस, केशव महाराज, कगीसो रबाडा जैसे बड़े नाम भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए हैं. 

दक्षिण अफ्रीका टीम - टेंबा बवूमा (कप्तान), एडन मारक्रम, रियान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन,डेवॉल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी ज़ोरज़ी, बॉश, वियान मुल्डर,मार्को यान्सेन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कगीसो रबाडा, सिमोन हारमर.

IND vs SA टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच 14 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि 22 नवंबर से दूसरा मैच गुवाहटी में शुरू होगा. ACA स्टेडियम अपना पहला टेस्ट मैच होस्ट करने वाला है. 

WTC के लिहाज से सीरीज महत्वपूर्ण 

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहज से दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज बेहद अहम होने वाली है. टीम इंडिया 7 में से 4 मैच जीतकर फिलहाल तीसरे पायदान पर है. दक्षिण अफ्रीका 2 में से 1 मैच जीतकर चौथे स्थान पर काबिज है. 

यह भी पढ़ें - रोहित-विराट की साझेदारी पर गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा

यह भी पढ़ें - ये हैं टी20 में टीम इंडिया के 3 सबसे सफल गेंदबाज, जिन्होंने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में जोड़ी TESLA Model Y, जानिए कितनी है कीमत और फीचर

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi IND vs SA cricket news hindi today IND vs SA Test Series IND vs SA Test IND Vs SA Test Series Schedule
Advertisment