/newsnation/media/media_files/2025/07/08/zim-vs-sa-test-match-2025-07-08-18-31-44.jpg)
ZIM vs SA Test Match: South Africa beat Zimbabwe by an innings and 236 runs in second Test (Social Media)
ZIM vs SA 2nd Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस साउथ अफ्रीका की टीम जीत के घोड़े पर सवार है. साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 236 रनों से हराया. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका कप्तान वियान मुल्डर के 367 रनों की नाबाद पारी के दम पर 626/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में जिम्बाब्वे पहली पारी में 170 रनों पर सिमट गया. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को फोलोऑन खिलाया और 220 रनों पर समेट कर मैच जीत लिया.
साउथ अफ्रीका ने बनाया 626/5 का स्कोर
साउथ अफ्रीका ने मैच में पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 626 रनों पर पारी घोषित कर दिया. साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने 334 गेंदों पर ही 367 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए. तिहरा शतक जड़ मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में कई कीर्तिमान रचे. ब्रायन लारा के टेस्ट की एक पारी में 400 रनों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे थे, लेकिन तभी मुल्डर ने साउथ अफ्रीका की पारी 625/6 पर घोषित कर दी.
जिम्बाब्वे हुई 170 पर ऑलआउट
इसके बाद साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 170 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 55 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 83 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला. वो 83 रन बनाकर नाबाद रहे. विलियम्स के अलावा कोई बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका. इस तरह साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 456 रनों की बढ़त हासिल किया.
जिम्बाब्वे को फॉलोऑन खिलाकर साउथ अफ्रीका ने जीता टेस्ट मैच
जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 170 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और साउथ अफ्रीका ने 456 रनों की बढ़त हासिल कर लिया. जिसके बाद साउथ अफ्रीक ने मेजबान टीम जिम्बाब्वे को फॉलोऑन खिलाने के लिए बुलाया और फिर 220 रनों पर समेट दिया. कोर्बिन बॉश 4 विकेट और सेनुरन मुथुसामी ने 3 विकेट चटकाए.
South Africa hand an innings defeat to Zimbabwe to take the Test series 2-0 💪#ZIMvSA 📝: https://t.co/th3yftSBLMpic.twitter.com/bYpTHQqRZ9
— ICC (@ICC) July 8, 2025
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, भारतीय कप्तान शुभमन गिल का तोड़ा रिकॉर्ड