IND vs SA: मुल्लांपुर टी20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हराया, ओटनील बार्टमैन ने झटके 4 विकेट

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को 51 रनों से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका के लिए ओटनील बार्टमैन ने 4 विकेट चटकाए. जबकि टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने 62 रन बनाए.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को 51 रनों से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका के लिए ओटनील बार्टमैन ने 4 विकेट चटकाए. जबकि टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने 62 रन बनाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 2nd T20 Highlight

IND vs SA 2nd T20 Highlight

IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को 51 रनों से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका के दिए 214 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 162 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए अकेले तिलक वर्मा ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला.

Advertisment

टीम इंडिया की रही थी खराब शुरुआत

साउथ अफ्रीका के दिए 214 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 32 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल बिना खाता खोले ही गोल्डन डक आउट हुए. वहीं अभिषेक शर्मा 8 गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 4 गेंद पर 5 रन बनाकर चलते बने. फिर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी 21 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच एक अच्छी साझेदारी हो रही थी, जिसे लुथो सिपाम्ला ने तोड़ा. हार्दिक पांड्या 23 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान हार्दिक ने सिर्फ एक छक्का जड़ा. इसके बाद जितेश शर्मा और तिलक वर्मा ने पारी को थोड़ी संभालने की कोशिश की, लेकिन फिर 157 रनों के स्कोर पर जितेश शर्मा 17 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद देखते ही देखते पूरी टीम इंडिया 162 रनों पर सिमट गई.

तिलक वर्मा ने लगाया अर्धशतक, ओटनील बार्टमैन ने लिए 4 विकेट

टीम इंडिया के लिए अकेले तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 2 चौका और 5 छक्का शामिल रहा. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए ओटनील बार्टमैन ने 4 ओवरों में सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं लुंगी एनगिडी, लुथो सिपाम्ला और मार्को यानसेन को 2-2 सफलता मिली.

ऐसी रही साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंद पर 90 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि कप्तान एडम मार्कराम 26 गेंद पर 29 रन बनाए. वहीं आखिरी में डोनोवन फरेरा ने नाबाद 30 और डेविड मिलर ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल को एक सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: शतक के चूके क्विंटन डी कॉक, जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे दिखाई धोनी वाली फुर्ती

IND vs SA Shubman Gill abhishek sharma
Advertisment