PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तानी के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की है. इसी के साथ टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीकी की टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. इस मैच में पाकिस्तान ने अफ्रीका को जीतने के लिए 58 रनों का टारगेट दिया, जिसे अफ्रीका ने बहुत ही आसानी से चेज कर लिया.
अपनी कप्तानी में टेम्बा बावुमा ने नहीं हारा एक भी टेस्ट मैच
पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपने कप्तानी में टेस्ट में लगातार जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने एक भी मैच नहीं हारा है. बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 8 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. अब उनका अगला टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC 2025) जीतने पर होगा. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पिछले 7 टेस्ट मैचों में लगातार जीत हासिल की है.
साउथ अफ्रीकी टीम ने बनाया था बड़ा स्कोर
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रेयान रिकेलटन के डबल सेंचुरी और टेम्बा बावुमा और काइल वेरेन की शतक के दम पर 615 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पाकिस्तान की टीम 194 रनों पर ही सिमट गई और फिर पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलना पड़ा.
दूसरी पारी में शान मसूद और बाबर आजम ने लड़ी लड़ाई
दूसरी पारी में पाकिस्तान 478 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान शान मसूद ने शानदार शतक लगाया. वहीं बाबर आजम ने 81 रन बनाए. जबकि मोहम्मद रिजवान ने 41 और सलमान अली आगा ने 48 रन बनाए. वहीं कामरान गुलाम ने 28 रन और सऊद शकील ने 23 रनों का योगदान दिया और पाकिस्तान टीन ने साउथ अफ्रीका को 58 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे साउथ अफ्रीका ने आसानी से हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यशस्वी जायसवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, कही ये बड़ी बात
यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यशस्वी जायसवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, कही ये बड़ी बात