IND vs SA 2nd ODI: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने रायपुर में रचा इतिहास, चेज किया वनडे का सबसे बड़ा स्कोर

IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम अब वनडे में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर चेज करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है.

IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम अब वनडे में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर चेज करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 2nd ODI Raipur

IND vs SA 2nd ODI Raipur

IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के दिए 359 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत में वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा रन चेज करने के मामले में अब साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है. टीम के लिए एडम मार्कराम ने शतक लगाया. जबकि डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने फिफ्डी जड़ी. वहीं टेम्बा बावुमा 46 रन बनाए.

Advertisment

टेम्बा बावुमा ने बनाए 46 रन

भारत के दिए 359 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 26 रन के स्कोर पर क्विंटन डिकॉक के रूप में पहला विकेट गंवाया. डिकॉक सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एडम मार्कराम और कप्तान टेम्बा बावुमा के बीच दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने बावुमा को आउट किया. बावुमा 48 गेंद पर 46 रन बनाए.

एडम मार्कराम ने जड़ा शतक

इसके बाद एडम मार्कराम और मैथ्यू ब्रीट्ज़के के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान मार्कराम ने शानदार शतक लगाया, लेकिन इसके बाद हर्षित राणा ने उन्हें पवेलियन भेजा. एडम मार्कराम ने 98 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौका और 4 छक्का शामिल है. इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्ज़के और डेवाल्ड ब्रेविस की साझेदारी साउथ अफ्रीका को जीत के करीब ले गई.

डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने जड़ा अर्धशतक

वहीं मैथ्यू ब्रीट्ज़के 64 गेंद पर 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान ब्रेविस ने 1 चौका और 5 छक्के लगाए. जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा 48 गेंद पर 46 रन बनाए. टोनी डी ज़ोरज़ी 11 गेंद पर 17 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. 

आखिरी में क्रॉबिन बॉश और केशव महाराज ने टीम को जीत दिलाई. क्रॉबिन बॉश 15 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि केशव महाराज ने 14 गेंद पर 10 रनों का योगदान दिए.

भारतीय गेंदबाजों की जमकर हुई धुनाई

भारत के लिए अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन काफी महंगे रहे. हर्षित राणा और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली. इस मैच में सभी भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है.

ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 358 रन बनाए. विराट कोहली ने 93 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौका और 2 छक्का निकला. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौका और 2 छक्का शामिल है. 

कप्तान केएल राहुल 43 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा ने 27 गेंद पर नाबाद 24 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने 2 विकेट चटकाए. जबकि नाद्रें बर्गर और लुंगी एनगिडी को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA T20I Squad: रिंकू सिंह की क्या हो गई टीम इंडिया से छुट्टी? लंबे वक्त बाद टी20 स्क्वाड से हुए बाहर

IND vs SA Dewald Brevis
Advertisment