AUS vs SA: केशव महाराज के घातक गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरी ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका ने 98 रनों से हराया

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से करारी बार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 5 विकेट हॉल लिए.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से करारी बार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 5 विकेट हॉल लिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
AUS vs SA

AUS vs SA 1st ODI Photograph: (Social Media)

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से करारी शिकस्त दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 296 रन बनाए थे. टीम के लिए एडेन मार्कराम ने 82 रन और कप्तान टेम्बा बावूमा ने 65 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में सिर्फ 198 रनों पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने 88 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 5 विकेट हॉल लिए. जबकि लुंगी एनगिडी और नंद्रे बर्गर ने 2-2 विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन पर गंवा दिए थे 6 विकेट

Advertisment

साउथ अफ्रीका के दिए 297 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ठीकठाक रही. ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन ट्रेविड हेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई. 89 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवा दिए.

ट्रेविस हेड 27 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मार्नस लाबुशेन (1), कैमरून ग्रीन (3), जोश इंग्लिश (5), एलेक्स कैरी (0) और आरोन हार्डी (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि आखिरी तक मिचेल मार्श टिके रहे, लेकिन दूसरे छोड़ पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. 7वें विकेट के लिए बेन ड्वारशुइस ने मिचेल मार्श के साथ जरूर 69 रनों की पार्टरशिप हुई, लेकिन वो काफी नहीं थी. 

मिचेल मार्श ने खेली 88 रनों की पारी

बेन ड्वारशुइस 52 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मिचेल मार्श एक अच्छी पारी खेलकर आउट हुए. मार्श 96 गेंदों पर 88 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए. नाथन एलिस 14 और एडम जम्पा 11 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम 198 रनों पर ही सिमट गई. 

एडेन मार्कराम ने 82 रन और कप्तान टेम्बा बावूमा ने खेली शानदार पारी

साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम ने 82 रन और कप्तान टेम्बा बावूमा ने 65 रनों की पारी खेली. मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 56 गेंदों पर 57 रन बनाएं. रयान रिकेल्टन ने 33 और वियान मुल्डर ने 31 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 4 विकेट चटकाए. जबकि बेन ड्वारशुइस ने 2 विकेट हासिल किए. वहीं एडम जम्पा को 1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर को BCCI ने फिर किया इंग्नोर, अब और कितना अच्छा प्रदर्शन करें कि Team India में मिले मौका

यह भी पढ़ें:  टीम में भले ही ना हुआ हो सिलेक्शन, फिर भी एशिया कप में खेल सकते हैं यशस्वी जायसवाह समेत ये 5 भारतीय

sports news in hindi cricket news in hindi Lungi Ngidi Keshav Maharaj AUS vs SA AUS vs SA 1st ODI
Advertisment