IND A vs SA: ऋषभ पंत की कप्तानी में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार, टेम्बा बावुमा ने दिखाया शानदार फॉर्म

India A vs South Africa A: ऋषभ पंत की कप्तानी में भारत ए टीम को साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

India A vs South Africa A: ऋषभ पंत की कप्तानी में भारत ए टीम को साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
India A vs South Africa A

India A vs South Africa A

India A vs South Africa A: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया है. भारत के दिए 417 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. मैच के आखिरी दिन, जॉर्डन हरमन, लेसेगो सेनोक्वेन, जुबैर हमजा, टेम्बा बावुमा और कॉनर एस्टरहुइजन ने फिफ्टी जड़ टीम को जीत दिलाई. 

Advertisment

भारतीय टीम के दिए जीत के लिए 417 रनों की टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 25 रन बनाए थे. अब उन्हें इस मैच के चौथे और आखिरी दिन जीत के लिए 392 रन बनाने थे. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत थी. 

केजॉर्डन हरमन और लेसेगो सेनोक्वेन के बीच हुई 156 रनों की साझेदारी

चौथे साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर केजॉर्डन हरमन और लेसेगो सेनोक्वेन ने अच्छी शुरुआत की और विकेट को बचाए रखा. वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए. पहले विकेट के लिए हरमन और लेसेगो के बीच 156 रनों की साझेदारी हुई. फिर जॉर्डन हरमन 123 गेंदों पर 91 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लेसेगो सेनोक्वेन भी एक अच्छी पारी खेलकर आउट हुए. सेनोक्वेन 77 रन बनाए.

अच्छे फॉर्म में दिखे टेम्बा बावुमा

इसके बाद जुबैर हमजा और टेम्बा बावुमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई, जिसके बाद लगा कि साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सकती है. इसके बाद जुबैर हमजा 77 रन और टेम्बा बावुमा 59 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी. आखिरी में कॉनर एस्टरहुइजन ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं कप्तान मार्कस एकरमैन ने 24 और तियान वैन वुरे ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया. 

भारतीय गेंदबाजों का रहा निराशाजनक प्रदर्शन

भारत ए टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही. भारतीय गेंदबाज विकेट निकालने में कामयाब नहीं रहे. यही वजह है कि साउथ अफ्रीका ने 417 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. भारत ए लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और हर्ष यादव को 1-1 सफलता रही.

यह भी पढ़ें:  Akash Kumar Choudhary: आकाश कुमार चौधरी, अब क्रिकेट की दुनिया में याद रहेगा ये नाम, लगातार 8 गेंदों में जड़ दिए 8 छक्के

Ind A VS SA A ind-vs-sa india A vs south africa A
Advertisment