IND vs SA: रायपुर वनडे में साउथ अफ्रीका कर सकती है 3 बड़े बदलाव, टेस्ट सीरीज जिताने वाले कप्तान की हो सकती है एंट्री

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है.

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 2nd ODI Playing 11

IND vs SA 2nd ODI Playing 11

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की. ऐसे में अब दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकती है.

Advertisment

टेम्बा बावुमा की होगी प्लेइंग 11 में वापसी

रांची वनडे में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा नहीं खेले थे. उनकी जगह एडम मार्कराम ने साउथ अफ्रीका की कप्तानी की थी. वहीं पारी का आगाज एडम मार्कराम और रियान रिकल्टन ने की थी. जबकि तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक खेलने उतरे थे. ये तीनों बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे. हालांकि दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 से सिर्फ रियान रिकल्टन का पत्ता कट सकता है. रायपुर वनडे मैच में एडम मार्कराम और डिकॉर्क टीम के लिए ओपन कर सकते हैं. वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान टेम्बा बावुमा खेलते नजर आए सकते हैं. 

केशव महाराज की भी हो सकती है प्लेइंग इलेवन में एंट्री

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज भी पहला वनडे मैच नहीं खेले थे. रांची वनडे में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन को खिलाया था. जिन्होंने 10 ओवर में 73 रन लुटाए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. ऐसे में अब दूसरे वनडे मैच में प्रेनेलन सुब्रायन की जगह केशव महाराज को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. 

लुगी एनगिडी को भी मिल सकता है मौका

रांची वनडे में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 10 ओवर में 60 रन दिए थे. अब रायपुर वनडे मैच में टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि सीरीज बचाने के लिए यह मैच साउथ अफ्रीका के लिए काफी अहम है. ऐसे में साउथ अफ्रीका कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. 

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: एडन मार्करम, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी नगिदी.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: दूसरे वनडे में दर्शकों को मुफ्त में मिलेगी ये चीज, रायपुर स्टेडियम में इन्हें फ्री में मिलेगी एंट्री

IND vs SA Temba Bavuma
Advertisment