IND vs SA: दूसरे वनडे में दर्शकों को मुफ्त में मिलेगी ये चीज, रायपुर स्टेडियम में इन्हें फ्री में मिलेगी एंट्री

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच में दशकों को रायपुर स्टेडियम में कुछ चीज फ्री में मिलेगी.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच में दशकों को रायपुर स्टेडियम में कुछ चीज फ्री में मिलेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 2nd ODI Raipur

IND vs SA 2nd ODI Raipur

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रांची में खेले गए पहले वनडे मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. अब केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजर दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने को होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रायपुर स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में दर्शकों को कुछ चीज फ्री में मिलने वाली है. 

Advertisment

रायपुर वनडे मैच में स्टेडियम में फैंस को मिलेगी ये फ्री चीज

रायपुर के शहीव वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है. अब यहां दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इस बार रायपुर स्टेडियम में फैंस को कई नए चीजे देखने को मिलेगा. रायपुर स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं. अब दर्शकों को पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं स्टेडियम में वेंडरों को रेटलिस्ट डिस्प्ले करना होगी और जगह-जगह रेटचर्ट लगाए जाएं, ताकि खाने वाली चीजो पर ज्यादा चार्जिग न हो. 

दूसरे वनडे में रायपुर स्टेडियम में इन चीजो पर रहेगी बैन

रायपुर स्टेडियम में बाहर से खाना लाना माना होगा. इसके अलावा शराब और ऑफिसियल स्पॉन्सर्स को नुकसान को पहुंचाने वाले कॉमर्शियल लोगो वाले बैनर या पोस्टर को स्टेडियम में ले जाने पर पूरी तरह बैन है. रायपुर स्टेडियम में पहली बार स्पाइडर कैमरा लगाए जा रहे है. ब्रॉडकास्टिंग टीम ने इस मैदान के बीचो-बीच कैमरा लगाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा 40 चारों और 40 अल्ट्राक्वालिटी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

दिव्यांग प्लेयर्स को रायपुर स्टेडियम में मिलेगी फ्री में एंट्री

3 दिसंबर को डिसेबिलिटी डे के मौके पर भारत और साउथ अफ्रीका के रायपुर वनडे में प्रदेश के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को स्टेडियम में मुफ्त में एंट्री मिलेगी. इतनी ही नहीं उनके आने-जाने की व्यवस्था भी क्रिकेट संघ करेगा. बता दें कि दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया, सोमवार, 1 दिसंबर की शाम को रायपुर पहुंच चुकी है. खिलाड़ी 2 दिसंबर से प्रैक्टिस शुरू कर देंगे. 

यह भी पढ़ें:  ICC Rankings: रांची वनडे के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की कैसी है आईसीसी रैकिंग? टॉप-5 में है पाकिस्तान

Team India ind-vs-sa
Advertisment