Advertisment

इस खिलाड़ी को WC 2023 स्क्वाड में चाहते हैं गांगुली, अगरकर को दी सलाह

पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की पैरवी करते नजर आए हैं. उनका मानना है की यशस्वी को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sourav Ganguly wants to see Yashasvi Jaiswal in World cup 2023 squad

sourav Ganguly wants to see Yashasvi Jaiswal in World cup 2023 squad( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज में ड्रीम डेब्यू किया है. अपने पहले ही टेस्ट मैच में बल्लेबाज ने 171 रनों की शतकीय पारी खेली. यशस्वी की इस पारी में धैर्य के साथ-साथ शॉट सिलेक्शन की समझ भी साफ नजर आई. अब सौरव गांगुली ने अजीत अगरकर को सलाह दी है की उन्हें भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में Yashasvi Jaiswal को भी भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए...

यशस्वी को वर्ल्ड कप स्क्वाड में देखना चाहते हैं गांगुली

अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने वाला है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया फेवरेट की तरह मैदान पर उतरेगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो 5 सितंबर तक टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली ने नए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को स्क्वाड में Yashasvi Jaiswal को शामिल करने की सलाह दी है.

उन्होंने कहा, 'डेब्यू मैच में शतक लगाना हमेशा बहुत बड़ी बात होती है. मैंने खुद भी ये किया है, तो मुझे पता है कि ये कितना स्पेशल होता है. यहां तक की तकनीकी हिसाब से भी वह काफी अच्छा लगा. वो लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज की उपस्थिति से हमेसा टीम को फर्क पड़ता है. तो वर्ल्ड कप स्क्वाड में उसको शामिल करना बहुत ज्यादा जरूरी है.'

ये भी पढ़ें : चहल की इस क्वालिटी ने जीत लिया था धनश्री का दिल, खुद युजी ने सुनाई पूरी लव स्टोरी

क्या यशस्वी को मिल सकता है मौका?

 Yashasvi Jaiswal ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. उस मैच में यशस्वी ने 387 गेंदों पर 171 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में 16 चौके व 1 सिक्स शामिल था. युवा खिलाड़ी ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है. ऐसे में यशस्वी को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. हां, मगर, उससे पहले उन्हें जितने भी मौके मिलें, उसे दोनों हाथों से भुनाना होगा.

अजीत अगरकर Yashasvi Jaiswal century Ind Vs Wi सौरव गांगुली यशस्वी जयसवाल शुभमन गिल ICC World Cup 2023 Sourav Ganguly Yashasvi Jaiswal India World Cup Squad
Advertisment
Advertisment
Advertisment