/newsnation/media/media_files/2025/05/11/6exLfU5Z4QHR4qvroscP.jpg)
sourav ganguly statement on Rohit Sharma test retirement Photograph: (social media)
Rohit Sharma: भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद ही उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. ऐसे में अब हिटमैन सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते दिखेंगे. हालांकि, रोहित के इस तरह अचानक टेस्ट रिटायरमेंट से सभी हैरान हैं. मगर, अब सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया सामने आई है. आइए आपको बताते हैं गांगुली ने रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर क्या कहा.
क्या बोले सौरव गांगुली?
रोहित शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए अपने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स हैरानी जता रहे हैं और कईयों को तो भरोसा ही नहीं हो रहा है कि रोहित टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. मगर, अब सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
गांगुली ने कहा, 'संन्यास लेना किसी भी खिलाड़ी का पर्सनल डिसीजन होता है. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के लिए रिटायरमेंट लेने का सही समय था. उन्होंने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेली और मैं उन्हें उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. वो अच्छे लीडर हैं और इसलिए भारत के कप्तान बने. मुझे जरा भी हैरानी नहीं है कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी खिताबी जीत में भारत की अगुवाई की. उनका करियर शानदार रहा और रोहित को इस पर सभी को गर्व होना चाहिए.'
कौन बनेगा अगला टेस्ट कैप्टन?
Rohit Sharma ने जब से टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है, तभी से सभी के मन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर अब भारतीय टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा. दरअसल, टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 20 जून से शुरू होगा. ऐसे में जल्द ही बीसीसीआई भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है.
रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि शुभमन गिल टेस्ट कैप्टेंसी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाने की बात चल रही है. हालांकि, अब तक बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में प्रचंड फॉर्म में चल रहा ये ओपनर इंग्लैंड दौरे पर ले सकता है रोहित शर्मा की जगह