Rohit Sharma: 'आप एक अलग रोहित शर्मा को देखेंगे', सौरभ गांगुली ने हिटमैन के लिए बोली ये बात

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरेगी. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने रोहित शर्मा की तारीफ की है.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरेगी. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने रोहित शर्मा की तारीफ की है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Sourav Ganguly, Rohit Sharma (Social Media)

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज होने में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैपियंस ट्रॉफी खेलेगी. इससे पहले रोहित शर्मा अपनी फॉर्म को वापस लेने के लिए रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलेंगे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज कप्तानी करेंगे. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने रोहित को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

Advertisment

सौरभ गांगुली ने की रोहित शर्मा की तारीफ

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, "सफेद गेंद क्रिकेट में रोहित शर्मा अभूतपूर्व हैं. चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के बाद आप एक अलग रोहित शर्मा देखेंगे. हिटमैन बड़े मैच के खिलाड़ी हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 हो या फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 सभी ने रोहित का हिटमैन वाला अवतार देखा था. दोनों बड़े टूर्नामेंट में रोहित ने फ्रंट से टीम इंडिया को लीड किया था. अब रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी करेंगे. इस टूर्नामेंट में भी रोहित के कंधे पर ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी.

10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने पिछले 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन रहा था और टीम इंडिया को 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. इसके बाद बीसीसीआई ने सीनियर प्लेयर्स से घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा. अब रोहित शर्मा रणजी खेलने के लिए तैयार हैं. बता दें कि मुंबई के लिए आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में साल 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेला था.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: पंजाब किंग्स का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे LSG के कप्तान ऋषभ पंत, खुद किया खुलासा

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी में इस दिन मैदान पर उतरेंगे विराट कोहली? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

cricket news in hindi Rohit Sharma Sourav Ganguly Champions Trophy 2025
      
Advertisment