Sourav Ganguly : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 2 जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी देशों की टीमों का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम की भी टीम घोषित हो चुकी है, जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. अब इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मेगा इवेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने भविष्यवाणी कर बताया है कि अपकमिंग टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट टीमें कौन सी होंगी....
इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल
वेस्टइंडीज और USA की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी हो गई है. पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि आईसीसी इवेंट का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है. गांगुली ने कहा, ”इस टूर्नामेंट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया सबसे बेहतरीन दो टीमें हैं. मैं श्योर हूं कि ये दोनों टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज में भी 2023 वाला कारनामा करेगी. भारत का स्क्वॉड काफी अच्छा है. सभी मैच विनर खिलाड़ी हैं. मुझे पता है रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने बेस्ट 15 खिलाड़ियों को चुना है.”
रिंकू पर भी बोले दादा
जब तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ था, तब तक ऐसा माना जा रहा था कि स्क्वाड में रिंकू सिंह को बतौर फिनिशर शामिल किया जा सकता है. लेकिन, रिंकू सिंह को स्क्वाड में नहीं चुना गया. इसपर गांगुली ने कहा, ”वेस्टइंडीज में हो सकता है कि पिच स्लो हो. इसलिए सेलेक्टर के मन में होगा कि वह टीम के साथ एक एक्सट्रा स्पिनर को भेजे. हो सकता है कि इसी वजह से रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला. लेकिन कोई बात नहीं रिंकू के लिए यह अभी शुरुआत है.”
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें : Rinku Singh Net Worth : KKR देता है मामूली सी सैलरी, लग्जरी के नाम पर है सिर्फ एक कार
Source : Sports Desk