'ये ऐसी कंडीशन नहीं हैं जहां आप', सौरव गांगुली ने शुभमन गिल को दी है सलाह, माना तो होगा फायदा ही फायदा

Sourav Ganguly Suggesion to Subhman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुभमन गिल को एक अहम सलाह दी है, जिसे मानकर उन्हें फायदा मिल सकता है.

Sourav Ganguly Suggesion to Subhman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुभमन गिल को एक अहम सलाह दी है, जिसे मानकर उन्हें फायदा मिल सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sourav ganguly gave suggestions to shubman gill improve-with-his-batting-in-england

sourav ganguly gave suggestions to shubman gill improve-with-his-batting-in-england Photograph: (Social media)

Sourav Ganguly Suggesion to Subhman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है. जहां, भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने नए नवेले कप्तान शुभमन गिल को एक अहम सलाह दी है.

Advertisment

Subhman Gill को दी सलाह

रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है और अब इंग्लैंड दौरा उनका पहला असाइनमेंट है. ऐसे में गिल के लिए काम आसान नहीं होने वाला है. मगर, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गिल को अहम सलाह दी है, जो इंग्लैंड में उनके काम आ सकती है.

गौंगुली ने कहा, 'सबसे पहले तो शुभमन गिल को शुभकामनाएं. मुझे भरोसा है कि वह अपनी टेस्ट की बल्लेबाजी पर काम कर सकते हैं. वह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. ये ऐसी कंडीशन नहीं हैं जहां आप सिर्फ थ्रू द लाइन हिट करें. गेंद सीम करेगी, स्विंग करेगी, नई बॉल अलग होगी. इंग्लैंड में ऐसा समय भी आ सकता है जब भारत का स्कोर 10/2 हो और उन्‍हें आकर नई गेंद का सामना करना पड़े. ऐसे में उसका इस्तेमाल अलग होगा.'

डिफेंस रखना होगा सही

इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना यकीनन किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. गिल के पास इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने का कुछ खास अनुभव नहीं है, क्योंकि वहां उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं. ऐसे में 

गांगुली ने गिल को सलाह देते हुए आगे कहा, 'जब गेंद सीम और स्विंग कर रही हो तो शुभमन गिल को इन कंडीशंस में थोड़े और रन बनाने होंगे. नई बॉल के साथ आगे खेलना थोड़ा मुश्किल होगा. 100/2 और 20/4 पर बैटिंग करना 2 अलग-अलग चीजें होती हैं, इसलिए उन्हें डिफेंस सही रखना होगा, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ना सीखना होगा.'

ये भी पढ़ें: किस टीम ने जीती हैं सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी? लिस्ट में किस नंबर पर है टीम इंडिया

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में टीमों की मनमानी होगी बंद, ICC ने बदले क्रिकेट के 2 सबसे विवादित नियम

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng Sourav Ganguly Shubman Gill eng vs ind
      
Advertisment