जब सौरव गांगुली ने इस एक्ट्रेस संग खेली थी प्यार की पारी, पत्नी ने ऐसे पूरी बात संभाली

साल 2000 में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा (Nagma) के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.  

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
ganguly

Sourav Ganguly ( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड का और क्रिकेट की दुनिया का रिश्ता आज का नहीं है ये काफी पुराना है. भारतीय खिलाड़ियों का दिल एक्ट्रेसेस पर ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता.  बॉलीवुड की हसीनाओं संग क्रिकेटर्स का अफेयर हमेशा चर्चे में रहा है. फैंस को भी ये मिलन खूब पसंद आया है. और लोगों ने भी दिल खोलकर प्यार लुटाया है. उन्हीं में से एक थे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)जिनका अफेयर बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नगमा से चला था. इनकी अफेयर की चर्चा हर किसी के जुबां पर थी. हालांकि ये बात इन्होंने कभी खुलकर एक्सेप्ट नहीं की. लेकिन इस अफेयर को लोगों ने पसंद करने के बजाय इसे नापंसद किया था. वजह खुद सौरव (Sourav Ganguly)थे क्योंकि वो पहले से ही शादीशुदा थे. 

Advertisment

यह भी जानिए - IPL 2022: CSK को आई रैना की याद, वीडियो शेयर कर कही ये बात

आपको बता दें, साल 2000 में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)और बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा (Nagma)के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.  ये अक्सर एक दूसरे के साथ देखे जाते थे. उस दौर में नगमा (Nagma) काफी पॉपुलर हुआ करती थी. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)के साथ इनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिलती थी. उस समय माना जाता था कि नगमा (Nagma)और सौरव गांगुली के बीच अफेयर चल रहा है जो लंबे समय तक रहा था. साल 2000 के दौरान सौरव गांगुली अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे थे. इसी दौरान बॉलीवुड में नगमा का जादू अपने चरम पर था. किसी तरह सौरव गांगुली और नगमा के बीच रिलेशनशिप शुरू हो गई जो लंबे वक्त तक जरूर रही, लेकिन दोनों ने कभी इस बात को मीडिया के सामने स्वीकार नहीं किया. साल 1997 में सौरव गांगुली ने अपनी बचपन की दोस्त और साथी डोना से परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. लोगों को लगने लगा था कि सौरव और डोना का तलाक हो जाएगा. लेकिन डोना ने अपने रिश्ते को बचा लिया और पति के अफेयर को अफवाह करार कर दिया था. बाद में सौरव (Sourav Ganguly)और नगमा का भी ब्रेकअप हो गया था. इसके साथ ही सौरव और नगमा आज एक आदर्श जोड़ी में गिने जाते हैं. 

viral latest news Viral News sourav ganguly wife Sourav Ganguly affair with actress nagma Viral news Sourav Ganguly
      
Advertisment