'इज्जत नहीं मिल रही तो ले लो संन्यास', बाबर और रिजवान को अपने ही देश के खिलाड़ियों से मिलने लगी रिटायरमेंट की सलाह

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम में नहीं चुना गया. इसपर अब उन्हें अपने ही पूर्व क्रिकेटर से रिटायरमेंट लेने की सलाह मिली है.

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम में नहीं चुना गया. इसपर अब उन्हें अपने ही पूर्व क्रिकेटर से रिटायरमेंट लेने की सलाह मिली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sohail tanvir suggest babar azam and mohammad rizwan to take retirement after ignore in asia cup 2025

sohail tanvir suggest babar azam and mohammad rizwan to take retirement after ignore in asia cup 2025 Photograph: (social media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया है. बाबर और रिजवान पाकिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार हैं, लेकिन फिर भी सिलेक्टर्स ने उन्हें शामिल नहीं किया है. इसपर अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने बाबर और रिजवान को रिटायरमेंट लेने की सलाह दे डाली है.

बाबर और रिजवान को मिली रिटायरमेंट लेने की सलाह

Advertisment

एशिया कप 2025 के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है. इसके चलते अब उनके ही देश के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने संन्यास लेने की सलाह दे डाली है. 

तनवीर अहमद ने कहा, 'बाबर और रिजवान से मेरी गुजारिश है कि अगर उनको लगता है कि अब उन्हें इज्जत नहीं मिल रही है तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए. हमारे सामने विराट कोहली का उदाहरण है. बाबर और रिजवान, इज्जत आपके हाथ में है.'

अपने लिए अब परेशान होने की है जरूरत

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'बाबर और रिजवान महत्वपूर्ण प्लेयर नहीं हैं. अगर वह महत्वपूर्ण होते तो पाकिस्तान के लिए मैच जीतते. अगर पिछले 1-2 में सलमान अली आगा, सईम अयूब और हसन नवाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स हैं, उनके बारे में हम बात क्यों नहीं करते? वे वर्तमान समय में पाकिस्तान टीम के लिए मैच जीत रहे हैं.'

'मुझे लगता है कि बाबर और रिजवान को अपने बारे में परेशान होने की जरूरत है और पहले अपने आपको अच्छे खिलाड़ी के रूप में साबित करना होगा. दोनों ही पहले अच्छे थे, लेकिन अब वो नतीजे नहीं ला पा रहे हैं.'

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद,  सईम अयूब, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद वसीम, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, शाहीन शाह अफरीदी.

ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: आज होगा एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यहां देख सकते हैं लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस

sports news in hindi cricket news in hindi Babar azam बाबर आजम मोहम्मद रिजवान Mohammed Rizwan
Advertisment