/newsnation/media/media_files/2025/11/24/smriti-mandhana-remove-wedding-related-post-from-social-media-after-the-wedding-was-postponed-2025-11-24-09-29-54.jpg)
Smriti Mandhana remove wedding related post from social media After the wedding was postponed
Smriti Mandhana:भारतीय महिला क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी अचानक पोस्टपोन हो चुकी है. 23 नवंबर, जिस दिन ये शादी होनी थी, उसी दिन सुबह स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उनके पिता को हार्ट अटैक आया है. इसके बाद स्मृति के मैनेजर ने खुद सामने आकर जानकारी दी कि ये शादी अनिश्चितकाल के लिए टल गई है. मगर, इस बीच स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया से अपने कुछ शादी से जुड़े पोस्ट हटाए हैं, जिससे फैंस काफी हैरान हैं.
स्मृति मंधाना ने डिलीट किए पोस्ट
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चितकाल के लिए टल गई है. मंधाना के मैनेजर ने खुद बताया है कि ये फैसला स्मृति का ही है कि जब उनके पिता ठीक होंगे, तब उनकी शादी होगी. मगर, इस बीच स्मृति के सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिससे फैंस हैरान हो गए हैं. उन्होंने शादी से जुड़े पोस्ट इंस्टाग्राम पर नजर नहीं आ रहे हैं.
असल में, स्मृति ने एक मजेदार रील के जरिए पलाश मुच्छल से अपनी सगाई की एनाउंसमेंट की थी. वो पोस्ट अब स्मृति के इंस्टा पर दिखाई नहीं दे रहे हैं. हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट किया है या फिर हाइड कर दिया है.
VIDEO | Tuhin Mishra, manager of Indian cricketer Smriti Mandhana, confirms that her father is not well and the wedding has been indefinitely postponed.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/K5EVJwyR4h
कब होगी अब शादी?
जब से स्मृति मंधाना के शादी टलने की खबर जबसे सामने आई है, तभी से हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर अब स्मृति की शादी कब और कितनी तारीख को होगी. मगर, उनके मैनेजर ने क्लीयर कर दिया है कि ये शादी तब तक के लिए टाली गई है, जब तक स्मृति के पापा की तबियत पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती. उन्होंने कहा था कि, स्मृति अपने पिता से काफी क्लोज हैं और उन्होंने ही ये फैसला लिया है कि जब तक पिता की तबियत पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती, तब तक शादी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के पिता ने संगीत में बेटी संग किया था डांस, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us