/newsnation/media/media_files/2025/10/23/ind-w-vs-nz-w-womens-world-cup-2025-2025-10-23-18-24-32.jpg)
IND W vs NZ W Womens World Cup 2025 Photograph: (Social Media)
IND W vs NZ W: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 24वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए दोनों ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतक जड़ वो काम कर दिखाया है, जो महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इससे पहले सिर्फ 2 बार ही हुआ था. इतना ही नहीं भारत के लिए ऐसा कमाल करने वाली स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल पहली बल्लेबाज बन गई हैं.
स्मृति मंधाना और प्रतिका ने शतक लगाकर बनाया बड़ा कीर्तिमान
न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के इस मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने धीमी शुरुआत की, लेकिन जब दोनों टिक गईं तो तेजी से रन बनाने लगीं. इन दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को विकेट लिए तरसा दिया और दोनों ने शतक लगाया. पहले स्मृति मंधाना ने अपना शतक पूरा किया. इसके बाद प्रतिका रावल ने शतक लगाई. महिला वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब दोनों ओपनर ने शतक लगाने का कारनामा किया है.
1973 में पहली बार हुआ था ऐसा
महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 1973 में ऐसा हुआ था, जब दोनों ओपनर ने शतक लगाए थे. तब इंग्लैंड की लिन थॉमस और एनिड बेकवेल ने शतक लगाने का कीर्किमान बनाया था. इसके बाद साल 1988 में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर्स लिंडसे रीलर और रूथ बकस्टीन ने शतक लगाने का कारनामा किया था. अब करीब 37 साल बाद ऐसा नजारा देखने को मिला है. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतक जड़ कमाल किया है.
स्मृति मंधाना ने जड़ा 17वां इंटरनेशनल शतक
स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले. मंधाना का ये 17वां इंटरनेशनल शतक है. वहीं प्र​तिका रावल ने 134 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जड़े.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'तेरे को कॉल देना पड़ेगा', रोहित शर्मा ने बैटिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को दी चेतावनी, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: विराट कोहली जल्द करने वाले हैं संन्यास का ऐलान? एडिलेड में आउट होने के बाद कर गए कुछ ऐसा