टीम की साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर वापसी के लिए बेकरार हैं स्मृति मंधाना

मंधाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम की साथियों के साथ की एक फोटो शेयर करते हए लिखा,"हम लंबे अरसे से टूर कर रहे हैं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम लोग इस तरह की यादें बना पाएंगे."

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
smriti mandhana

स्मृति मंधाना( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच भारत की स्टार महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को कहा है कि वह क्रिकेट को काफी मिस कर रही हैं और अपनी टीम की साथियों के साथ मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. मंधाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम की साथियों के साथ की एक फोटो शेयर करते हए लिखा,"हम लंबे अरसे से टूर कर रहे हैं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम लोग इस तरह की यादें बना पाएंगे."

Advertisment

ये भी पढ़ें- क्रिकेट को बनाए रखने के लिए अन्य बोर्डों के साथ काम करने के लिए तैयार हैं: बीसीसीआई

उन्होंने लिखा, "यह सब मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बना गया है. मैं मैदान पर अपनी टीम की साथियों के साथ मैदान पर वापसी करने का इंतजार नहीं कर सकती, लेकिन तब तक मैं हर एक पल का लुत्फ उठाऊंगी." कोरोनवायरस के कारण सभी तरह की खेल गतिविधियां बंद हैं. इसी कारण आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.

Source : IANS

Smriti Mandhana Cricket News Indian women cricket team lockdown coronavirus
      
Advertisment