Smriti Mandhana: 7 छक्के, 12 चौके, स्मृति मंधाना ने लगाया सबसे तेज वनडे शतक, एक साथ 2 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली है.

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana (Image-Social Media)

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम शुरुआती 2 मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है और इस मैच में भी जीत निश्चित है. मैच में कप्तानी कर रही स्मृति मंधाना ने बेहतरीन शतक लगाते हुए भारतीय महिला क्रिकेट के 2 बड़े रिकॉर्ड अपने किए हैं.

Advertisment

मंधाना ने जड़ा सबसे तेज शतक

इस मैच में मंधाना ने सिर्फ 80 गेंदों में 7 छक्के और 12 चौके लगाते हुए 135 रन की विस्फोटक पारी खेली. मंधाना ने अपना शतक सिर्फ 70 गेंद में पूरा किया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से वनडे क्रिकेट का ये सबसे तेज शतक है. पूर्व का रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था. हरमन ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंद में शतक लगाया था. 

2 रिकॉर्ड किए अपने नाम

मंधाना का ये शतक भारतीय महिला क्रिकेट की तरफ से वनडे का सबसे तेज शतक है ही. इसके साथ ही उनके करियर का 10 वां शतक है. वनडे में 10 शतक लगाने वाली वे भारतीय महिला टीम की पहली बल्लेबाज बन गई हैं. इस तरह इस मैच में मंधाना के नाम 2 बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. 

मंधाना का वनडे रिकॉर्ड

मंधाना ने इस मैच में प्रतिका रावल के साथ पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी की. अगर मंधाना के वनडे करियर पर गौर करें तो अबतक 97 मैच में  की 97 पारियों में 10 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए वे 4209 रन बना चुकी हैं. मंधाना सिर्फ 28 साल की हैं. वे अगले 7 से 8 साल आराम से खेल सकती हैं. जिस तरह की फॉर्म में वे हैं संन्यास के समय तक महिला क्रिकेट की बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड उनके नाम हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी में विराट है कोहली का रिकॉर्ड, इसी आंकड़े ने टीम इंडिया में दिलाई थी एंट्री

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: सिर्फ इतने रन और, जोस बटलर तोड़ने वाले हैं विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  Rinku Singh के बाद टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर ने खरीदा नया घर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहा था सुपर फ्लॉप

Smriti Mandhana smriti mandhana news in hindi Ind w vs ire w
      
Advertisment