/newsnation/media/media_files/2025/12/29/smriti-mandhana-hit-most-sixes-in-women-t20-international-cricket-for-india-leave-behind-harmanpreet-kaur-2025-12-29-08-59-47.jpg)
smriti mandhana hit most-sixes-in-women-t20-international-cricket-for-india leave behind harmanpreet kaur
Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार की रात श्रीलंका को चौथे टी-20 मैच में हारकर सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली. इस मुकाबले में 80 रन की तूफानी पारी खेलने के लिए मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. मगर, अपनी इस पारी के दौरान स्मृति ने एक नहीं बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया. आइए इस आर्टिकल में आपको उन दोनों ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.
Smriti Mandhana ने खेली तूफानी पारी
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने रविवार को श्रीलंका के साथ खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करने आईं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 162 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. मंधाना ने इस मैच में 166.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 48 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁𝗳𝘂𝗹 🤝 𝗚𝗿𝗮𝗰𝗲𝗳𝘂𝗹
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2025
For her sublime knock, #TeamIndia vice-captain Smriti Mandhana is named the Player of the Match 🏅
Relive her knock ▶️ https://t.co/VOmV5kFbF5#INDvSL | @mandhana_smriti | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/K9KnEOOoK8
स्मृति मंधाना बनीं नंबर-1 सिक्सर किंग
स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 80 रनों की पारी के दौरान 3 छक्के लगाए, जिसमें से दूसरा सिक्स लगाते ही वह भारत के लिए टी-20 आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं. स्मृति ने इस मामले में कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा. हरमन ने वुमेन्स टी-20 इंटरनेशनल में 78 सिक्स लगाए हैं और अब मंधाना के नाम 80 छक्के दर्ज हो चुके हैं. इस लिस्ट में शेफाली वर्मा का नाम तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 69 सिक्स जड़े हैं.
फास्टेस्ट 10 हजार इंटरनेशनल रन
रविवार को खेले गए टी-20 मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने अपने इंटरनेशनल करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए. स्मृति महिला क्रिकेट में ऐसा करने वाली चौथी क्रिकेटर बनीं. वहीं, वह दूसरी भारतीय भी बनीं. उनसे पहले सिर्फ मिताली राज ही ऐसा कर सकी थीं. मगर, स्मृति मंधाना सबसे तेज 10000 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने महज 281 पारियों में ये कमाल किया है.
| मिताली राज | 314 | 10,868 |
| सूजी बेट्स | 343 | 10,652 |
| शैरोलेट एडवर्ड्स | 316 | 10,273 |
| स्मृति मंधाना | 280 | 10,053 |
ये भी पढ़ें: IND w VS SL W: विजयरथ पर सवार है भारतीय महिला टीम, लगातार जीता चौथा T20 मैच, श्रीलंका को चटाई धूल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us