IND w VS SL W: विजयरथ पर सवार है भारतीय महिला टीम, लगातार जीता चौथा T20 मैच, श्रीलंका को चटाई धूल

IND w VS SL W: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज का चौथा मैच भी जीत लिया है. इस मैच को भारत ने 30 रनों से अपने नाम किया.

IND w VS SL W: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज का चौथा मैच भी जीत लिया है. इस मैच को भारत ने 30 रनों से अपने नाम किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND w VS SL W team india won fourth t20i against srilanka by 30 runs

IND w VS SL W team india won fourth t20i against srilanka by 30 runs Photograph: (X/BCCI Domestic)

IND w VS SL W: भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में भी हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने इस मैच को 30 र न से जीतकर अपने नाम किया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने रिकॉर्डतोड़ रन बनाए थे और लंकाई टीम को 222 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, मगर वह 191 रन तक ही पहुंच सकी और भारत ने 30 रन से जीत दर्ज कर ली.

Advertisment

भारत ने दिया था 222 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की और टी-20 फॉर्मेट का अपना सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया. श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में भारत को अच्छी शुरुआत मिली, जहां स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर 15.2 ओवर तक बल्लेबाजी की. तब तक भारत का स्कोर 162 हो चुका था. शेफाली ने 46 गेंदों में 79 रन की पारी खेली, इसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था.

उनके आउट होने के बाद स्मृति मंधाना ने पिटाई जारी रखी उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के समेट 48 गेंदों में 80 रन जड़े. ऋचा घोष ने अंत में 16 गेंदों में 40 रन ठोक कर भारत को 221 के स्कोर तक पहुंचाया.

श्रीलंका को 30 रनों से हराया

टीम इंडिया के दिए 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की, मगर वह भारत के दिए टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और भारत ने 30 रन मैच को जीत लिया. लंकाई पारी की बात करें, तो उन्होंने 20 ओवर में 191 रन बनाए. सबसे पारी कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने खेली, जो 37 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुईं. इसके अलावा हसिनि परेरा ने 33, इमेशा दुल्हानी ने 29 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में शामिल हैं 2 भारतीय

IND W vs SL W
Advertisment