/newsnation/media/media_files/2025/09/06/srilanka-cricket-team-all-out-in-80-runs-2025-09-06-18-28-39.jpg)
srilanka cricket team all out in 80 runs Photograph: (SOCIAL MEDIA)
SL vs ZIM: एशिया कप 2025 को शुरू होने में अब चंद दिन बचे हैं और इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम की पोल खुल गई है. श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है, जिसके दूसरे मैच में टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप हो गई और पूरी की पूरी टीम 80 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई. ये वाकई एशिया कप से पहले लंकाई टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
श्रीलंका की टीम हुई 80 पर ऑलआउट
हरारे में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बैटिंग के लिए श्रीलंका की टीम पहले मैदान पर उतरी. जहां, कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और पूरी की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
इस दौरान कप्तान चरित असलंका ने 18 और कमिल मिशारा ने 20 और दासुन शनाका ने 15 रन बनाए और ये सिर्फ 3 बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छूआ. जबकि उनके अलावा बचे हुए सभी खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौटे. इस तरह ये टीम पूरे 20 ओवर खेल भी नहीं पाई और 17.4 ओवरों में ही 80 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
Great display of bowling and fielding by Zimbabwe 💥
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 6, 2025
Sri Lanka are all out for 80
𝗪𝗔𝗧𝗖𝗛 𝗟𝗜𝗩𝗘: ▶ https://t.co/IYzYrrprg4 📺 📝 https://t.co/fecBShznTo#ZIMvSL#ExperienceZimbabwepic.twitter.com/ij41CJL5V6
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने दिखाए दम
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी. उन्होंने जिस तरह प्रदर्शन किया, वह बेहतरीन है. टीम के कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने कमाल का स्पेल फेंका, जिसमें 4 ओवर फेंककर 11 रन दिए और 3 विकेट झटक लिए. वहीं, ब्रैड ईवांस ने 3 विकेट लिए. ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 और सीन विलियम्स ने 1 विकेट अपने खाते में दर्ज कराया. इस तरह श्रीलंका की टीम 80 पर ऑलआउट हो गई और अब जिम्बाब्वे के सामने 81 रनों का लक्ष्य है.
Sri Lanka are five down, 41/5 after 8 overs
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 6, 2025
𝗪𝗔𝗧𝗖𝗛 𝗟𝗜𝗩𝗘: ▶ https://t.co/IYzYrrprg4 📺 📝 https://t.co/fecBShznTo#ZIMvSL#ExperienceZimbabwepic.twitter.com/CTANk4v01N
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए हिंदी कॉमेंट्री पैनल की लिस्ट आई सामने, इरफान पठान सहित ये नाम हैं शामिल
ये भी पढ़ें: एशिया कप में सचिन तेंदुलकर के नाम है ऐसा रिकॉर्ड, जो आज तक नहीं टूटा