छह लोग कोविड-19 पॉजिटिव, लेकिन कोई क्रिकेटर नहीं : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बुधवार को कहा कि शनिवार को होने वाले 3टीम क्रिकेट मैच से पहले कराये गये करीब 50 परीक्षण में छह लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव आये हैं लेकिन इसमें कोई भी क्रिकेटर शामिल नहीं है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
South Africa

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बुधवार को कहा कि शनिवार को होने वाले 3टीम क्रिकेट मैच से पहले कराये गये करीब 50 परीक्षण में छह लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव आये हैं लेकिन इसमें कोई भी क्रिकेटर शामिल नहीं है. सीएसए ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पुष्टि कर सकता है कि 18 जुलाई 2020 शनिवार को होने वाले 3टीम क्रिकेट मैच की तैयारियों के लिये खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी और स्थल के स्टाफ के 10 से 13 जुलाई तक देश के विभिन्न स्थलों पर करीब 50 कोविड-19 पीसीआर परीक्षण कराये गये.’’

Advertisment

ये भी पढ़ें- मेरी गेंदबाजी की निरंतरता और सटीकता खतरनाक: डोम बेस

इसमें कहा गया, ‘‘छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, लेकिन इसमें मैच में हिस्सा लेने वाला कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार सीएसए की चिकित्सा टीम उनकी देखभाल कर रही है.’’ हालांकि सीएसए ने यह नहीं बताया कि ये पॉजिटिव आये लोग कौन हैं. अठारह जुलाई को ‘3टीक्रिकेट’ टूर्नामेंट से दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 से लगे ब्रेक के बाद क्रिकेट बहाल होगा. ‘सॉलिडैरिटी कप’ में दक्षिण अफ्रीका के 24 शीर्ष क्रिकेटर तीन टीमों- द ईगल्स, किंगफिशर्स और द काइट्स में हिस्सा लेंगे.

Source : Bhasha

Sports News covid-19 South Africa Cricket News Cricket south africa coronavirus
      
Advertisment