शुभमन गिल ODI सीरीज हारने के बाद अब इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर, जानें कब खेला जाएगा मैच

Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. अब गिल रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे.

Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. अब गिल रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (ANI)

Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए साल 2026 का आगाज काफी खराब रहा है. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच जीत लिया था. उस समय किसी ने भी इस बात की उम्मीद नहीं की होगी कि भारतीय टीम लगातार 2 मैच हारकर सीरीज गंवा देगी. अब शुभमन गिल इस हार की यादों को भुलाकर एक नई शुरुआत करना चाहेंगे. गिल जल्द ही रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. 

Advertisment

रणजी ट्रॉफी खेलने उतरेंगे शुभमन गिल

भारतीय टीम पहली बार घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई है. यह खराब रिकॉर्ड शुभमन गिल की कप्तानी में दर्ज हुआ है. ये ऐसा दाग है, जिसे शुभमन गिल जल्दी भूल नहीं पाएंगे. वहीं शुभमन गिल अपने खराब प्रदर्शन से टी20 से भी बाहर हो चुके हैं. गिल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इस बीच शुभमन गिल इंदौर से राजकोट के लिए रवाना हो चुके हैं. जहां उनकी टीम रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रही है. इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल 22 जनवरी को खेलते नजर आएंगे. 

22 जनवरी को खेला जाएगा पंजाब और सौराष्ट्र के बीच मैच

शुभमन गिल पहले इंदौर से दिल्ली पहुचेंगे. इसके बाद वो दिल्ली से राजकोट जाएंगे. शुभमन गिल अपने घरेलू क्रिकेट पंजाब टीम के लिए खेलते हैं. पंजाब और सौराष्ट्र के बीच 22 जनवरी को मुकाबला खेला जाएगा. पंजाब की कप्तानी नमन धीर कर रहे हैं. शुभमन गिल के अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी वनडे सीरीज खत्म होने के बाद सीधे रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे. जडेजा सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी लगेगा वक्त

शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी में कितने मैच खेलेंगे, इसे लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है. गिल रणजी के बाद सीधे आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे, जिसमें अभी काफी वक्त है. आईपीएल से पहले फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. 

यह भी पढ़ें:  सुनील गावस्कर ने इन्हें बताया टीम इंडिया की हार की वजह, रोहित और विराट को छोड़कर इनको लताड़ा

Shubman Gill
Advertisment