/newsnation/media/media_files/2025/03/04/ps9fC93AxLLkzKHghn3C.jpg)
shubman gill catch umpire Photograph: (social media)
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को आउट कर भारत के लिए सबसे बड़ा विकेट चटकाया था हेड को आउट करने में शुभमन गिल के कैच की भी अहम भूमिका रही. लेकिन, इस कैच लेने के दौरान गिल ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके लिए अंपायर ने उन्हें वॉर्निंग दी. आइए बताते हैं कि आखिर ये मामला क्या है.
शुभमन गिल को क्यों मिली वॉर्निंग?
भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत की. जब से ये खबर सामने आई थी कि सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होने वाला है, तभी से चारों तरफ भारत VS ट्रेविस हेड की ही चर्चा थी. लेकिन, सेमीफाइनल मैच में हेड बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, क्योंकि भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हेड को 39(33) के स्कोर पर चलता कर दिया. चक्रवर्ती की गेंद पर शुभमन गिल ने एक बेहतरीन कैच लपका.
Umpire telling Shubman Gill to hang on the catch for more time and be in complete control. pic.twitter.com/rh3C3QdZka
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
मगर, कैच लेने के बाद गिल ने तुरंत ही सेलिब्रेशन के चक्कर में गेंद को जमीन पर छोड़ दिया. वैसे तो उनके कैच को वैलिड माना गया और हेड को पवेलियन लौटना पड़ा. मगर, अंपायर ने गिल को वॉर्निंग दे डाली और कहा कि अगली बार जब वो कैच लें, तो पूरी तरह से कंट्रोल में आने के बाद ही बॉल को जमीन पर फेंकें.
सिर्फ 39 रन बनाकर आउट हुए हेड
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ही थे, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा था. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हेड का विकेट काफी अहम था. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपनी मिस्ट्री स्पिन का शिकार बनाया और 39 के स्कोर पर ही चलता कर दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सेमीफाइनल में दिखा गजब नजारा, विकेट पर लगी बॉल फिर भी क्यों आउट नहीं हुए स्टीव स्मिथ?