Advertisment

शुभमन गिल ने बाबर आजम को छोड़ा पीछे, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है, तो आइए आपको ओपनर के उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
shubman gill surpass babar azam record

shubman gill surpass babar azam record( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच की शुरुआत तो भारत के लिए अच्छी हुई थी, क्योंकि शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 90 रन की पार्टनरशिप की थी. मगर फिर, पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह अगले 91 रन के अंदर आउट हो गई. हालांकि, इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन ने अब तक के अपने वनडे करियर के आधार पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा है...

Shubman Gill का रिकॉर्ड

भारतीय सलामी बल्लेबाज Shubman Gill ने अब तक भारत के लिए 26 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 61.45 के औसत और 104.89 की स्ट्राइक रेट से 1352 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है. वेस्टइंडीज के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में गिल ने 34(49) रन की पारी खेली और 26 वनडे पारियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इसके लिए उन्होंने बाबर आजम को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 26 वनडे पारियों में 1322 रन बनाए थे. 

शुभमन गिल- 1352 रन

बाबर आजम- 1322 रन

जोनाथन ट्रॉट- 1303 रन

फखर जमां- 1275 रन

ये भी पढ़ें : बिना मैच खेले ही छाए विराट कोहली, जीत लिया सबका दिल, आप भी देखें VIDEO

पूरे किए 2500 इंटरनेशनल रन

शुभमन गिल का बल्ला वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक कुछ खास रन नहीं बना सका है. मगर, दूसरे वनडे में उन्होंने 34 रन की अहम पारी खेली और ईशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. अपनी इस पारी की मदद से गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 रन पूरे कर लिए हैं. जी हां, युवा बल्लेबाज ने अब तक 18 टेस्ट, 26 वनडे और 6 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 966, 1352 और 202 रन बनाए हैं.

Shubman Gill Shubman Gill record Ind Vs Wi Babar azam shubman gill run बाबर आजम shubman gill completest 2500 run शुभमन गिल
Advertisment
Advertisment
Advertisment