/newsnation/media/media_files/2025/10/04/shubman-gill-2025-10-04-21-27-11.jpg)
Shubman Gill Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: टीम इंडिया अब एक नए दौड़ में प्रवेश कर चुकी है. रोहित शर्मा अब वनडे कप्तान भी नहीं रहे. उनकी जगह वनडे की कप्तानी शुभमन गिल को सौंप दी गई है. जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है. वनडे कप्तानी मिलने के बाद शुभमन गिल ने साफ कर दिया है कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाने वाला 2027 वनडे वर्ल्ड कप है.
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है, लेकिन जब स्क्वाड का ऐलान हुआ तो सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात शुभमन गिल का कप्तान बनाया जाना रहा. दरअसल बीसीसीआई लंबे समय का प्लान बना रही है.
2027 वनडे वर्ल्ड पर क्या बोले शुभमन गिल?
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने BCCI मीडिया से बातचीत में कहा, 'भारत को वनडे में लीड करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है. यह गर्व की बात है और उम्मीद है मैं इस जिम्मेदारी पर खड़ा उतर पाउंगा. हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप है. हम हर सीरीज में उसी दिशा में देखते हुए खेलेंगे.'
First Test at Home as Captain ✅
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
Clinical Performance ✅
India’s new ODI captain ✅
After leading #TeamIndia in his maiden Test as captain at home, Shubman Gill reacts to being crowned new ODI captain 👌 - By @Moulinparikh#INDvWI | #AUSvIND | @idfcfirstbank | @ShubmanGill
रोहित-कोहली के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर सस्पेंस
रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी तो हुई है, लेकिन उनके भविष्य को लेकर चर्चा छिड़ गई है. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि रोहित-विराट हमेशा से ही टीम इंडिया के लीडर रहेंगे, लेकिन वर्ल्ड कप 2027 को लेकर वो दोनों खिलाड़ी प्रतिबद्ध नहीं है. इससे साफ हो गया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित 40 साल और विराट कोहली 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में अब युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है और उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से इतनी बदली Team India, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 5 प्लेयर्स का कटा पत्ता, इनकी चमकी किस्मत