/newsnation/media/media_files/2025/06/18/shubman-gill-2025-06-18-23-01-18.jpg)
Shubman Gill (Social Media)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आगाज होने में 48 घंटे से भी कम का समय बचा है. लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. वहीं पहली बार टेस्ट की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल का विदेशी जमीं पर टेस्ट में खराब प्रदर्शन टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकती है.
विदेशी जमीं पर फ्लॉप हो जाते हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल का विदेशों में पिछले कुछ टेस्ट सीरीज की बात करें तो उनका रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. भारत ने साल 2023-24 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में गिल के बल्ले से सिर्फ 74 रन निकले थे. इसके बाद साल 2024-25 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली थी.
IND vs ENG सीरीज में गिल को दिखाया होगा दम
इस सीरीज में शुभमन गिल को 5 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. इन 5 पारियों में गिल सिर्फ 93 रन बना सके थे. वहीं SENA देशों में गिल का टेस्ट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल का बल्ला खामोश रहता है तो टीम इंडिया परेशानी में पड़ सकती है.
18 साल के सूखा खत्म करने का शुभमन गिल पर होगा दवाब
इंग्लैंड में शुभमन गिल का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. गिल ने इंग्लैंड में अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 6 पारियों में 14.66 के औसत से सिर्फ 88 रन ही बनाए हैं. गिल का एक पारी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रनों का है. वहीं बल्लेबाजी के अलावा शुभमन गिल पर कप्तानी का भी काफी दवाब रहने वाली है, क्योंकि 18 साल से भारत इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड को 2-0 से सीरीज में हराया था.
𝗙𝗼𝗹𝗸𝘀 - 𝘆𝗼𝘂𝗿 𝗧𝗲𝘀𝘁 𝗰𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻, 𝗦𝗵𝘂𝗯𝗺𝗮𝗻 𝗚𝗶𝗹𝗹 #TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGillpic.twitter.com/dhmc9m6apU
— BCCI (@BCCI) June 11, 2025
यह भी पढ़ें: SL vs BAN: बांग्लादेशी बल्लेबाज शतक का मना रहा था जश्न, तभी श्रीलंकाई खिलाड़ी ने गेंद दे मारी, Video वायरल
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली का लीड्स में है स्पेशल रूप 'No 18', जानें क्या है इसकी स्टोरी