जिम्बाब्वे में पहला शतक लगाते ही Shubam Gill ने Sachin Tendulkar को छोड़ा पीछे

हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में अबतक 9 भारतीय खिलाड़ियों ने शतक लगाया है. गिल ने सबको पीछे छोड़ते हुए हरारे में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में अबतक 9 भारतीय खिलाड़ियों ने शतक लगाया है. गिल ने सबको पीछे छोड़ते हुए हरारे में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
sachin  2

Shubman Gill, Sachin Tendulkar( Photo Credit : News Nation)

भारत  (India) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 13 रनों से मात देकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए. इस बड़े स्कोर में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बड़ा योगदान था. शुभमन गिल ने इस मुकाबले में अपने करियर का पहला शतक जड़ा. गिल ने 97 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली. इस तरह उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे भी छोड़ दिया.

Advertisment

गिल बने हरारे में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भरतीय खिलाड़ी

शुभनम गिल ने पहले मैच में ओपनिंग किया था, लेकिन तीसरे मैच में उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पारी की शुरुआत की थी. केएल राहुल के विकेट गिरने के बाद गिल ने शिखर धवन और फिर ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ मिलकर शानदार साझेदारी कर भारत को एक बड़ा स्कोर तक पहुंचाया.  इस दौरान गिल ने 97 गेंदों पर 134 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए. जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल है. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप से पहले इन टीमों को बड़ा झटका, जरूर खलेगी कमी!

सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

शुभमन गिल की ये पारी उन्हें हमेशा दो वजहों से याद रहगी. पहला तो ये कि यह उनके करियर का पहला शतक था, दूसरी ये कि उन्होंने हरारे में शतक लगाया है. हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में अबतक 9 भारतीय खिलाड़ियों ने शतक लगाया है. गिल ने सबको पीछे छोड़ते हुए हरारे में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले हरारे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम था. उन्होंने साल 1998 में बुलावायो में 130 गेंदों में 127 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 

हरारे में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

शुभमन गिल- 130
अंबती रायडु- 124*
सचिन तेंदुलकर- 127*
युवराज सिंह- 120
शिखर धवन-116
विराट कोहली-115
केदार जाधव- 105*
मोहम्मद कैफ- 102*
केएल राहुल-100*

hubman Gill Century सचिन तेंदुलकर india vs Zimbabwe india record at Zimbabwe Shubman Gill record Shubman Gill Sachin tendulkar भारत बनाम जिम्बाब्वे Shubman Gill 100 Shubman Gill vs zimbabwe IND vs ZIM शुभमन गिल Shubman Gill sachin tendulkar
Advertisment