/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/22/asia-cup-2022-49.jpg)
Asia Cup 2022 ( Photo Credit : File Photo)
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की तैयारियों में टीम इंडिया पूरी तरह से जुट गई है. बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. जबकि एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल की वापसी हुई है. एशिया कप से पहले कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज एशिया कप से पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. इन गेंदबाजों की कमी टीमों को जरूर खलेगी.
एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया तेज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया को भी संभवत: जसप्रीत बुमराह की कमी खल सकती है. क्योंकि जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का सामना करना बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो जाती है. जसप्रीत बुमराह के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अब तक 58 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होने 69 विकेट अपने नाम किया है. टी20 में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट है. बुमराह के अलावा हर्षल पटेल भी टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.
पाकिस्तान की टीम से शाहीन आफरीदी भी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए. ऐसे में पाकिस्तान की गेंदबाजी कमजोर होती हुई दिख रही है. क्योंकि शाहीन आफरीदी दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर खिलाड़ी हैं. शाहीन आफरीदी के टी20 करियर की बात करें तो 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 47 विकेट अपने नाम किया है. पाकिस्तान की टीम को शाहीन आफरीदी की कमी खल सकती है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup से पहले ही टीम इंडिया मुसीबत में फंसी! इस खिलाड़ी की वापसी कहीं पड़ न जाए भारी
एशिया कप से पहले श्रीलंका की टीम के तेज गेंदबाज दुश्मांता चमीरा के रूप में बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका की टीम को दुश्मांता चमीरा की कमी खल सकती है. दुश्मांता चमीरा के टी20 करियर की बात करें तो चमीरा अब तक 50 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 48 विकेट अपने नाम किया है. चमीरा के बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल में चमीरा ने 17 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन किया है.