/newsnation/media/media_files/2025/06/25/ind-vs-eng-2025-06-25-07-50-17.jpg)
IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में पहले ही मैच में बना ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसे भूल जाना चाहेगा भारत Photograph: (X)
IND vs ENG: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेटों से रौंद दिया. मुकाबला कड़ी टक्कर का हुआ. जहां विजेता का फैसला पांचवे दिन के आखिरी सत्र में हुआ. इंडियन टीम इस हार से बेहद निराश होगी.
गौरतलब है कि मेहमान टीम इस मैच के दौरान कई मौकों पर इंग्लिश टीम से आगे रही थी. हालांकि इसके बावजूद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को पराजय का मुंह देखना पड़ा. साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
पहला टेस्ट हारी टीम इंडिया
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस इंग्लैंड के पक्ष में गया था. कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए. शुभमन गिल (147), ऋषभ पंत (134) और यशस्वी जायसवाल (101) ने बेहतरीन पारियां खेली. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर समाप्त हुई. उनके लिए ओली पोप ने 106 और हैरी ब्रूक ने 99 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए.
6 रनों की बढ़त हासिल होने के बाद इंडियन टीम दूसरी पारी में 364 रन बनाने में कामयाब रही. केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) सर्वोच्च स्कोरर रहे. इस तरह इंग्लिश टीम को जीत के लिए 371 का लक्ष्य मिला. जिसे उन्होंने पांच विकेट खोकर चेज कर लिया. ओपनर बेन डकेट ने लाजवाब बैटिंग करते हुए 149 रन जड़े. जो रूट ने भी 53 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल का हुआ 'अशुभ' आगाज, इन 3 बड़े कारण से लीड्स टेस्ट हारा भारत
बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया पांच शतक बनाकर भी हार गई. ऐसा 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ. जब कोई टीम 5 शतकीय पारियों के बावजूद कोई टेस्ट मैच हार गई. इस मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद खराब रही. उन्होंने दोनों पारियों के दौरान कई महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़े. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. टेस्ट कैप्टन के तौर पर शुभमन गिल का आगाज अच्छा नहीं हुआ.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
England win the opening Test by 5 wickets in Headingley#TeamIndia will aim to bounce back in the 2nd Test
— BCCI (@BCCI) June 24, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvINDpic.twitter.com/9YcrXACbHn
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 5 बल्लेबाजों के शतक के बाद भी लीड्स टेस्ट हारा भारत, इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त